
श्रीमती ऋचा तोमर (IPS), पुलिस अधीक्षक, जिला डीडवाना–कुचामन के निर्देशन में
जिला डीडवाना-कुचामन पुलिस द्वारा अवैध मादक पदार्थ के विरूद्व प्रभावी कार्रवाई।
मकराना पुलिस थाना द्वारा आरोपी अब्दुल हफीज को किया गिरफ्तार|
पुलिस द्वारा की गई मकराना गांजा तस्करी कार्रवाई के दौरान आरोपी को 156 ग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा के साथ गिरफ्तार किया गया। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है। पुलिस ने गांजा को जब्त कर लिया है और आरोपी से पूछताछ कर यह पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि वह गांजा कहां से लाया और किसे सप्लाई करने वाला था।
पुलिस का सख्त संदेश और आमजन से अपील
थानाधिकारी जगदीश मीणा और उप निरीक्षक बलबीर खान ने स्पष्ट किया कि जिले में अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी। उन्होंने कहा कि नशे के कारोबार में लिप्त किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा। साथ ही आमजन से अपील की गई है कि नशे के खिलाफ पुलिस का सहयोग करें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें|





