A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेमध्यप्रदेशसागर

अवैध हथियार सहित युवक गिरफ्तार, पत्रकार बताकर पुलिस को धमकाने का प्रयास विफल

सागर/वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज रिपोर्टर सुशील द्विवेदी 8225072664 * पुलिस अधीक्षक सागर विकाश कुमार शाहवाल के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सागर लोकेश कुमार सिंहा के मार्गदर्शन में जिले में अवैध हथियारों के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के अंतर्गत थाना गोपालगंज पुलिस को एक उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई है। दिनांक 20_21.01.2026 की रात्री में थाना गोपालगंज में पदस्थ प्रधान आरक्षक दीपक व्यास द्वारा हमराह स्टाफ आर.1203 रणवीर एवं आर.1136 चन्द्रकांत के साथ कस्बा गश्त के दौरान बस स्टैण्ड, मंदिर, बैंक एवं एटीएम क्षेत्रों की सुरक्षा जांच की जा रही थी। गश्त के दौरान दर्जियाना मस्जिद, शुक्रवारी क्षेत्र के पास एक युवक नीले रंग की बिना नम्बर की मोटर साईकिल से आता हुआ दिखाई दिया, जो पुलिस को देखकर भागने का प्रयास करने लगा। संदेह होने पर पुलिस द्वारा तत्परता दिखाते हुए घेराबंदी कर युवक को पकड़ा गया। पकड़े जाने के बाद आरोपी द्वारा अपने आप को पत्रकार बताकर पुलिस पर दबाव बनाने एवं धमकाने का प्रयास किया गया, किंतु थाना गोपालगंज पुलिस द्वारा हिकमत-ए-अमली, संयम एवं विधिक प्रक्रिया का पालन करते हुए आरोपी की विधिवत पहचान कर तलाशी ली गई। पुलिस किसी भी प्रकार की धमकी अथवा दबाव में आए बिना पूरी निष्पक्षता एवं सतर्कता से कार्यवाही पर डटी रही।आरोपी की पहचान व तलाशी पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम शेख अयान पिता शेख हमीद,उम्र 19 वर्ष, निवासी दर्जियाना मस्जिद के पास, शुक्रवारी, सागर बताया।आरोपी की स्वयं की एवं वाहन की तलाशी उसकी मौखिक सहमति से ली गई जिसमें आरोपी की कमर के दाहिने ओर एक लोहे का देशी कट्टा खोंसा हुआ पाया गया। साथ ही उसके पास से एक रियलमी 13 प्रो मोबाइल फोन भी बरामद किया गया। रोड लाइट की रोशनी में देशी कट्टे की जांच करने पर उसमें कोई कारतूस नहीं पाया गया। आरोपी के पास हथियार रखने संबंधी कोई वैध दस्तावेज नहीं पाए गए।आरोपी के कब्जे से एक लोहे का देशी कट्टा (नाल लंबाई लगभग 11 सेमी, बट पर दोनों ओर लकड़ी लगी),एक नीले रंग की बिना नम्बर मोटर साईकिल,एक रियलमी 13 प्रो मोबाइल फोन को विधिवत जप्त किया गया। उक्त कृत्य धारा 25 एवं 27 आर्म्स एक्ट के अंतर्गत दण्डनीय पाए जाने पर आरोपी को मौके पर ही गिरफ्तार कर कारण से अवगत कराया गया।आरोपी को थाना लाकर हवालात में बंद किया गया, जप्तशुदा हथियार एवं मोबाइल मालखाने में जमा कराए गए तथा मोटर साईकिल को थाना परिसर में सुरक्षित रखा गया। उपरोक्त आरोपी को अवैध हथियार सहित गिरफ्तार करने में थाना गोपालगंज से प्रधान आरक्षक दीपक व्यास , आर.1203 रणवीर एवं आर.1136 चन्द्रकांत की सराहनी भूमिका रही

Back to top button
error: Content is protected !!