A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरे

अस्पताल में राजनीति नहीं, मरीजों की सेवा हो प्राथमिकता : स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी

चाईबासा। झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने चाईबासा सदर अस्पताल में भाजपा के धरना-प्रदर्शन की कड़ी निंदा की है। उन्होंने कहा कि अस्पताल जैसी संवेदनशील जगहों पर राजनीति करना पूरी तरह अस्वीकार्य है। ऐसे प्रदर्शन मरीजों के इलाज में बाधा डालते हैं और सार्वजनिक स्वास्थ्य व्यवस्था के लिए खतरा पैदा करते हैं।

मंत्री ने सिविल सर्जन को निर्देश दिया कि यदि किसी मरीज की मृत्यु या उपचार में कठिनाई प्रदर्शन के कारण होती है, तो उसकी जिम्मेदारी संबंधित प्रदर्शनकारियों की होगी। उन्होंने स्पष्ट चेतावनी दी कि भविष्य में यदि किसी राजनीतिक संगठन या व्यक्ति द्वारा अस्पताल परिसर में अनुचित गतिविधि की गई या स्वास्थ्य सेवाओं में व्यवधान डाला गया, तो उनके खिलाफ सख्त कानूनी व प्रशासनिक कार्रवाई की जाएगी। डॉ. अंसारी ने कहा कि अस्पताल को राजनीति का नहीं, बल्कि उपचार और जनसेवा का केंद्र बने रहना चाहिए।

Back to top button
error: Content is protected !!