A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेताज़ा खबर

अहीर रेजिमेंट की मांग को लेकर युवाओं ने शुरू किया हस्ताक्षर अभियान

*अहीर रेजिमेंट मांग को लेकर घर-घर हस्ताक्षर अभियान की शुरुआत*

 

आज रविवार कोसंयुक्त अहीर रेजिमेंट मोर्चा ने सेना में अहीर रेजिमेंट के गठन की मांग को लेकर घर-घर हस्ताक्षर अभियान की शुरुआत की और फत्तेहपुर नत्था गांव में आज घर घर जाकर ग्रामीणों के हस्ताक्षर कराए । अहीर रेजिमेंट

अभियान से जुड़े सदस्य अंकित यादव ने कहा की रेजिमेंट के आंदोलन से जुड़े योद्धा घर घर जाकर लोगों को रेजिमेंट की मांग के आंदोलन के बारे में बताएंगे और लोगों से हस्ताक्षर कराएंगे । उन्होंने कहा की बिलारी विधानसभा क्षेत्र से 51 हजार हस्ताक्षर करवाकर वो महामहि राष्ट्रपति महोदय तक भेजेंगे ।

अहीर रेजिमेंट का गठन सेना में शहीद हुए हजारों यादव योद्धाओं और रेजांगला के शहीद वीर अहीरों को सच्ची श्रद्धांजलि होगी । अशोक यादव , जतिन यादव और माधव यादव ने पूरा समय अहीर समाज के इस आंदोलन में लगाने का संकल्प लिया । गांव में आरती करके और तिलक लगाकर पीतांबर पटका पहना कर सभी साथियों को रवाना किया । अभियान के दौरान मुकेश यादव , सुनील यादव, राजवीर यादव गार्ड साब आदित्य नित्यंम , संजीव यादव आदि साथी शामिल रहे । बिलारी मुरादाबाद से अशोक कुमार की रिपोर्ट

Back to top button
error: Content is protected !!