A2Z सभी खबर सभी जिले की

आगरा में अंबेडकर जयंती पर निकल रही रैलियां:दिनभर होंगे कार्यक्रम, सीएम योगी 15 अप्रैल को करेंगे भीम नगरी का विधिवत उद्घाटन* 

*आगरा में अंबेडकर जयंती पर निकल रही रैलियां:दिनभर होंगे कार्यक्रम, सीएम योगी 15 अप्रैल को करेंगे भीम नगरी का विधिवत उद्घाटन

आगरा: आगरा में डॉ. भीमराव आंबेडकर की जयंती पर कार्यक्रम शुरू हो चुके हैं। सुबह से ही युवा रैलियां निकाल रहे हैं। दिन भर अलग-अलग क्षेत्रों में कार्यक्रम होंगे। सेक्टर 11 स्थित आवास विकास कॉलोनी में डॉ. भीमराव अंबेडकर की 134वीं जयंती के उपलक्ष्य में भव्य भीम नगरी सजाई गई है। आवास विकास कॉलोनी के पूरे क्षेत्र को नीले रंग की थीम पर आकर्षक ढंग से सजाया गया है। सुबह से ही युवाओं में खासा उत्साह देखा गया। कई युवाओं ने रैली निकालकर बाबा साहेब के विचारों का प्रचार किया। दिनभर सांस्कृतिक और सामाजिक कार्यक्रमों की शृंखला चलेगी। शोभायात्रा और भाषण प्रतियोगिताएं भी आयोजित की जाएंगी।

कार्यक्रम में बड़ी संख्या में आमजन, सामाजिक कार्यकर्ता और अंबेडकरवादी संगठनों के लोग हिस्सा ले रहे हैं। दुकानों पर नीले रंग के झंडे बिक रहे हैं। युवा बाइकों पर रैलियां निकाल रहे हैं।

15 को आएंगे सीएम उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 15 अप्रैल, मंगलवार की शाम को विधिवत रूप से भीम नगरी का उद्घाटन करेंगे। प्रशासन ने सुरक्षा और व्यवस्था के लिए खास इंतजाम किए हैं। आयोजकों का कहना है कि यह आयोजन सामाजिक समरसता और संविधानिक मूल्यों के प्रचार-प्रसार का प्रतीक है।

mohd Mohsin

Jurnalist,(Editor)आगरा ,उत्तर प्रदेश
Back to top button
error: Content is protected !!