
सागर। वंदे भारत लाईव टीवी न्यूज रिपोर्टर सुशील द्विवेदी ,8225072664- आज आप GST उत्सव मना रहै है
मैं बड़े-बड़े ऑथर लेखक या ब्लॉगर टाइप्स तो नहीं लिख पाता हूं अनुभव कम है और बुद्धि भी कम है पर जो देख रहा हूं उस पर अपनी राय व्यक्त करना चाहता हूं…सुन लेने में भी तकलीफ नही होनी चाहिए.. मनमोहन सिंह जी के टाइम पर जो 400/- का सिलेंडर आता था आप आए अपने 1000/- का कर दिया उनके टाइम पर ₹65/- लीटर पेट्रोल मिलता था आप आए आपने 110/- रुपए लीटर पेट्रोल कर दिया..अभी तक सही लिख रहा हूँ न ❓ उनके टाइम पर हम स्कूटी या बाइक खरीदते थे तो 40-50000/- में बाइक आ जाती थी आप आए आपने ₹100000/- एक लाख से ऊपर बाइक या स्कूटी की कीमत कर दी…सही है न बन्धु❓ घर परिवार में शादी विवाह के टाइम पर सोने चांदी के जेवरात खरीदने हम मार्केट जाते थे तो 40-50 हजार रुपए तोला सोना मिल जाता था आज आपने ₹100000/- एक लाख रुपया प्रति तोला के हिसाब से सोने को ऊपर पहुंचा दिया… उनके समय हमारे रूपये की वैल्यू डॉलर के मुकाबले 55-60/- हुआ करती थी आज 88- 89/- रुपया प्रति डॉलर की कीमत हो गई है आप ही ने किया ना…❓
जिम्मेदार नेहरू को बना दोगे..! हमारे माथे पर CHU…तिया.. लिखा दिखता है क्या ??
किस बात का जश्न..जिस बात पर माफ़ी मांगनी चाहिए उसका भी जश्न मनाने लगे तुम लोग..?
क्यो यार धुर वेवकूफ बनाने में लगे हुए हो जनता को
बता दो यार आगे की क्या प्लानिंग है..😡😠🙏🏻
*इंजी डीके सिंह(जिलाध्यक्ष)*
आम आदमी पार्टी, सागर,मप्र
& बुक बैंक अध्यक्ष