
बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार पटना के निर्देश पर आज दिनांक 28 मार्च 2025 को जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सभागार में सेंटर डायरेक्ट स्वयंसेवी संस्था के सहयोग से बाल संरक्षण पर सभी हितधारको के साथ मीटिंग का आयोजन किया गया सर्व प्रथम जिला विधिक सेवा प्राधिकार सचिव श्री अरविन्द कुमार दास एवं अन्य अधिकारियों के द्वारा दीप प्रज्वलित करके शुरुआत किया गया I
बैठक को संबोधित करते हुए सेंटर डायरेक्ट संस्था के कार्यकारी निदेशक श्री सुरेश कुमार जी ने गया जिले में बढ़ रहे बच्चों के प्रति हिंसा और अपराध के बारे में चर्चा करते हुए कहा कि बिहार का गया जिला बाल मजदूरी,बाल विवाह, बाल ब्यापार ज्वलंत मुद्दा बन गया है जो की हमारे लिए एक चिंतनिय है उन्होंने कहा कि जो बच्चा स्कूल से बंचित है वैसे बच्चो को बाल श्रम में जाने की सम्भावना बढ़ जाती है.तथा जो लड़किया स्कूल नहीं जा पाती है उन बच्चियों का बाल विवाह की सम्भावना बढ़ जाती हैI इसी तरह जब कोई गरीब परिवार कर्ज की चपेट में आता है तो एसे स्थिति में वह परिवारऔर उनके के ज् बच्चे बाल श्रम में जाने को मजबूर हो जाते है.
सुरेश जी ने गया जिले के प्रवासन पर चर्चा करते हए कहा कि भंगुर परिवारो से लगभग 68% परिवार अपने बच्चो के साथ प्रवासन पर चले जाते है जिसमे हमारे बिहार के निकटवर्ती राज्य उत्तर प्रदेश में ईट भठ्ठो पर 57% परिवार प्रवासन करता है जिसमे उम्र की बात करे तो 18 वर्ष के कम उम्र के 22% और महिलाये 21% जिसमे सबसे ज्यादा प्रवासन जून माह से लेकर सितम्बर माह तक चलता हैI
जिला प्रोग्राम पदाधिकारी शिक्षा विभाग के श्री दुर्गा प्रसाद जी ने कहा कि वार्ड और पंचायत स्तर पर बाल संरक्षण की बैठक में शिक्षा सेवक और वरीय शिक्षक को शामिल होने के लिए मेरे विभाग के द्वारा पत्र निर्गत किया जायेगा और उनको आदेशित किया जायेगा की बाल संरक्षण के द्वारा होने वाली बैठक में प्रतिभाग करे जिससे हमारे विभाग को बच्चो की बर्तमान स्थिति का पता लग सके और एसे बच्चो जो ड्राप आउट है अनको चिन्हित कर के विद्यालय में ठहराव का कार्य किया जा सके I
तत्पश्चात जिला प्रोग्राम पदाधिकारी ICDS से रश्मि वर्मा ने कहा कि आप के परियोजना क्षेत्र के अंतर्गत आँगनवाड़ी सेन्टर से जो भी मदद की आवश्यकता है उसका एक मांग पत्र बना के हमें दिया जाये जिससे मै आगे बाल संरक्षण के मुद्दों पर सहयोग कर सके तथा वार्ड और पंचायत स्तर पर गठित सी पी सी को मदद मिल सकेI श्रीमती वर्मा ने योजनाओ के बारे में जानकारी देते हुए कहा हमारे विभाग के माध्यम से मातृत्व बन्दन योजना, परवरिस योजना, रास्ट्रीय क्रेच (शिशु गृह) योजना टी एच आर जैसे कई कल्याणकारी योजन्यो का सफल सञ्चालन किया जा रहा है.
स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सा पदाधिकारी शैलेष कुमार ने कहा कि मेरे द्वारा आगामी माह में PMJAY का पंचायत स्तर पर कैम्प लगाया जायेगा जिसमे आप सभी अपने अपने कार्य क्षेत्र में वैसे बंचित परिवार जिनका PMJAY कार्ड नहीं बना पाया है उन सभी को गावो में जन जागरूकता अभियान चला कर लोगो को लाभान्वित करने का कार्य किया जायेगा जिसमे पंचायत और वार्ड स्तर के पंचायत प्रतिनिधि को भी शामिल किया जायेगा I
तत्पश्चात कल्याण विभाग से प्रतिनिधित्व कर रहे संजय कुमार ने बताया कि वैसे बच्चे जो शिक्षा से बंचित है उन सभी बच्चो को स्कूल से जोड़ने का कार्य पंचायत और वार्ड स्तर पर विकासमित्र के द्वारा किया जा रहा है जिसकी नियमित मॉनीटरिंग हमारे विभाग के द्वारा किया जाता हैI
जिला पंचायतीराज विभाग से प्रतिनिधित्व कर रहे अग्रसर राज ने बताया कि प्रखंड स्तर, पंचायत स्तर और वार्ड स्तर पर पंचायती राज विभाग की अहम् भूमिका है क्योंकि जब हम बाल संरक्षण की बात करते है तो कही न कही पंचायत की अहम् भूमिका हो जाती हैI बच्चो का संरक्षण कराना पंचायत के हर प्रतिनिधि का जिम्मेदारी हैI
मेरे विभाग के द्वारा वॉट्सएप ग्रुप बनाया गया है जिसमे जिले स्तर से लेके गाव स्तर के प्रतिनिधियों को जोड़ा गया है मै इस ग्रुप में संस्था के प्रतिनधि को भी जोड़ दूंगा जिससे उनके द्वारा पंचायत,वार्ड और प्रखंड स्तर पर कोई गतिविधि आयोजित की जाती है तो मै अपने विभाग के माध्यम से किसी न किसी को जुड़ने के लिए आदेशित करूँगा.
बैठक को संबोधन करते हुए DLSA सचिव अरविंद कुमार ने कहा कि बैठक में आये हुए पदाधिकारियों के बक्तब्यो से ज्ञात होता है कि हमारे पास योजनायो की कमी नहीं है यह योजना जरूरतमंद लोगो तक कैसे पहुचाया जाये ये हमारी प्राथमिकता होनी चाहिये I सेन्टर डायरेक्ट के प्रतिनिधि को बताते हुए कहा कि सर्व प्रथम हमारे पास योजनाओ की सूचि होनी चाहिए जिसका एक प्रति सम्बंधित हितधारक के पास भी हो ताकि कोई भी लाभुक हमारे पास आये तो उसे सही मार्गदशन मिल सके I
त्रिलोकी नाथ डिस्ट्रिक्ट डिवीज़न हेड गया
वन्दे भारत लाइव टीवी न्यूज़











