A2Z सभी खबर सभी जिले कीउत्तर प्रदेश

आज 16 मई शुक्रवार 2025 को सिकंदरा, बोदला रोड पर एयू बैंक की दूसरी शाखा का उद्घाटन

आगरा संवाददाता बहादुर सिंह फोन 9675750446

आज 16 मई शुक्रवार 2025 को सिकंदरा, बोदला रोड पर एयू बैंक की दूसरी शाखा का उद्घाटन

आगरा संवाददाता बहादुर सिंह फोन 9675750446

इस अवसर पर बैंक के वरिष्ठ अधिकारी श्री संजय कुमार-आर एम और श्री सोनपाल सिंह-सीएच, विश्वनित खोसला, ब्रांच मैनेजर उपस्थिति थे । मुख्य अतिथि के रूप में श्री अनिल शर्मा, * सचिव सिविल सोसाइटी आगरा एक अनुभवी कॉर्पोरेट और सामाजिक कार्यकर्ता*,पूर्व जीएम-रेमंड्स, अरविंद मिल्स एवं श्री अनिल कुमार शर्मा सेवानिवृत्त उ प्र वित्तीय निगम , अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित लेखक और कवि उपस्थित रहे ।इस अवसर पर आशीर्वाद देने वालों में तजिंदर पाल, स्वामी गैस एजेंसी, कैम्पस बेकर, एलाइड स्टील्स, परिधान, तनिषा एंटरप्राइजेज आदि शामिल थे।

Back to top button
error: Content is protected !!