
+++++++ मंगलवार 23सितंबर 2025 ++++++++
योगी अरविंद नगर, नागपुर -: आदर्श नवदुर्गा बहुउद्देशीय सामाजिक एवं सांस्कृतिक मंडल, योगी अरविंद नगर, कॉर्पोरेशन स्कूल मैदान, शिवाजी चौक नागपुर दुर्गा माता मंदिर में नवरात्र का पावन उत्सव 22सितंबर सोमवार 2025 को मंदिर मे मनाया जा रहा है। नवरात्र 22सितंबर सोमवार को घट स्थापना और अखंड ज्योति प्रज्वलित कर उत्सव का शुभारंभ किया गया। यहां दुर्गा माता मंदिर मे प्रतिवर्ष श्रद्धालु भक्तजनों के द्वारा मनोकामना अखंड ज्योति प्रज्वलित करवाया जाता है। नवरात्र के दौरान मंदिर परिसर में विभिन्न धार्मिक सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी किया जाता है। मंदिर मे नवरात्र के दौरान प्रतिदिन सुबह 07:30 बजे एवं संध्याकाल में 7:30 बजे माता की पूजा वंदना आरती की जाती है। आदर्श नवदुर्गा मंडल द्वारा दिनांक 01 अक्टूबर दिन बुधवार को शाम 07 बजे महाप्रसाद कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा।