
सागर/वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज रिपोर्टर सुशील द्विवेदी 8225072664 *कलेक्टर संदीप जी आर के आदेशानुसार सहायक आयुक्त आबकारी श्रीमती कीर्ति दुबे के निर्देशन में एवं सहा. ज़िला आबकारी अधिकारी अशोक दवे के नेतृत्व में बण्डा क्षेत्रांतर्गत सामूहिक रूप से आबकारी विभाग सागर द्वारा कच्ची मदिरा निर्माण के अवैध अड्डों पर कार्यवाही की गई। जिसमें थाना शाहगढ क्षेत्रांतर्गत कुल 04 विभिन्न स्थलों में हीरापुर से तिगोड़ा के मध्य जंगल से 21 लीटर हाथ भट्टी निर्मित कच्ची मदिरा एवं 450 किलो महुआ लहान, ग्राम अमरमऊ में 51 कुप्पो में लगभग 510 किलो महुआ लहान, ग्राम अमरमऊ नहर किनारे से लगभग 300 किलो महुआ लहान, वार्ड क्रमांक 15 – 340 कुप्पो में लगभग 3400 किलो महुआ लहान बरामद कर कब्ज़ा ए आबकारी लिया जाकर प्रकरण कायम कर विवेचना मे लिया गया। लहान का सैंपल लिया जाकर शेष लहान मौके पर नष्ट किया गया। कुल जप्त मदिरा एवं महुआ लहान की कुल अनुमानित मूल्य ₹ 4,70,200/- आंकी गयी।



