A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेछत्तीसगढ़ताज़ा खबरमहासमुंद

*आबकारी टीम की बड़ी कार्यवाही,94 हजार रुपये के कच्ची महुआ शराब व लाहन जब्त ।*

*आबकारी टीम की बड़ी कार्यवाही,94 हजार रुपये के कच्ची महुआ शराब व लाहन जब्त ।*

*आबकारी टीम की बड़ी कार्यवाही,94 हजार रुपये के कच्ची महुआ शराब व लाहन जब्त ।*

तिलक राम पटेल महासमुन्द जिला संपादक वन्दे भारत लाइव टीवी न्यूज़ चैनल समृद्ध भारत अखबार

बलौदाबाजार। 27 दिसम्बर कलेक्टर दीपक सोनी के निर्देश एवं जिला आबकारी अधिकारी मुकेश अग्रवाल के मार्गदर्शन में आबकारी विभाग की संयुक्त टीम ने 94 हजार मूल्य का 110 बल्क लीटर हाथभट्ठी कच्ची महुआ शराब व 1200 किलोग्राम महुआ लाहन जब्त किया।प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार को कसडोल वृत्त के ग्राम मुगलभाटा थाना राजादेवरी में आबकारी विभाग की टीम द्वारा आरोपी बरत राम यादव पिता पंचराम के कब्जे से 30 बल्क लीटर हाथभठी महुआ शराब जप्त किया गया। हाथभ‌ट्ठी कच्ची महुआ शराब का बाजार मूल्य 6,000 रुपये जब्त किया गया।आरोपी बरत राम यादव पिता पंचराम ग्राम मुगलभाटा थाना राजादेवरी के विरूद्ध छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34 (2) 59 (क), प्रकरण कायम कर विवेचना में लिया गया।इसी प्रकार बलौदाबाजार वृत्त ग्राम सुढेली थाना बलौदाबाजार में आबकारी विभाग की संयुक्त टीम द्वारा मुखबीर सूचना पर ग्राम सुढेली में तालाब किनारे दबिश दी गई। कार्यवाही में दो चढ़ी भठ्ठी 40 प्लास्टिक बोरियों में कुल 1200 किलोग्राम लाहन का नष्टीकरण किया गया। मौके पर झाड़ियों में छिपाकर रखे पॉलीथीन में भरी कुल 80 बल्क लीटर हाथभ‌ठी महुआ शराब जब्त किया गया। हाथभठ्ठी महुआ शराब का बाजार मूल्य 16,000 एवं महुआ लाहन का बाजार मूल्य 72,000 होना पाया गया। अज्ञात आरोपी के विरूद्ध आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(2) 59 (क) प्रकरण कायम कर विवेचना में लिया गया। कार्यवाही में सहायक जिला आबकारी अधिकारी जलेश कुमार सिंह, आबकारी उपनिरीक्षक मनराखन नेताम, पी. माधव राव, नगर सैनिक राजकुमार पैंकरा की महत्वपूर्ण भूमिका रही ।

Back to top button
error: Content is protected !!