A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेछत्तीसगढ़

आयुष्मान योजना मे बड़ा फर्जीवाड़ा-मरीजों से ठगी, पत्रकारों को जान से मरने की धमकी.!

 वन्दे भारत लाइव टीवी न्यूज़/समृद्ध भारत डिस्ट्रिक्ट रिपोर्टर चित्रसेन घृतलहरे, 2 सितंबर 2025//सरसींवा क्षेत्र से आयुष्मान भारत योजना में बड़े फर्जीवाड़े का खुलासा हुआ है। ग्राम लाखुरिडीह, पंचायत कोसमकुंडा निवासी एजेंट लाकेश्वर जांगड़े पर मरीजों को रायपुर के MGM अस्पताल ले जाने का झांसा देकर Shree Medishine हॉस्पिटल में भर्ती कराने, सात दिनों तक बिना उपचार के सिर्फ रूटीन जांच के नाम पर रखने और प्रति मरीज प्रतिदिन लगभग ₹8500 बिल काटने का आरोप लगा है।

मरीजों ने बताया कि अस्पताल में भोजन तक ठीक से नहीं दिया गया। मामला जब पत्रकारों तक पहुंचा तो एजेंट ने पहले स्वीकार किया कि आंख का इलाज अन्य अस्पताल में कराएगा, लेकिन बाद में पत्रकारों से गाली-गलौज कर जान से मारने की धमकी दी।

यह घटना न केवल शासन की योजना के दुरुपयोग, बल्कि मरीजों के साथ धोखाधड़ी और पत्रकारों की सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े करती है। प्रदेश में पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या जैसी घटनाएं पहले ही भय का माहौल पैदा कर चुकी हैं।

पीड़ितों ने एजेंट व अन्य जिम्मेदारों के खिलाफ IPC की धारा 406, 409, 420, 504, 506, 120B समेत अन्य धाराओं के तहत तत्काल अपराध दर्ज कर कठोर कार्रवाई की मांग की है।

Back to top button
error: Content is protected !!