
इंदौर में कल देर रात को घटित दर्दनाक दुर्घटना में मान्धाता विधानसभा क्षेत्र के ग्राम गोल के एक ही परिवार के चार सदस्यों महेंद्र पिता सरदार सिंह, श्रीमती जयश्री एवं उनके दो पुत्रों के दुखद असामयिक निधन का समाचार पीड़ादायक है ।
ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को श्री चरणों में स्थान प्रदान करें एवं परिवार व प्रियजनों को इस वज्रपात को सहन करने की शक्ति दे । 😥😥😥🌷🌷🌷🌷 🙏🙏🙏




