A2Z सभी खबर सभी जिले की

इंदौर में कुत्ते के काटने और एंटी रेबीज इंजेक्शन लगवाने के बावजूद व्यक्ति की हुई मौत

🐶 कुत्ता साबित हुआ जानलेवा….

 

*इंदौर में कुत्ते के काटने और एंटी रेबीज इंजेक्शन लगवाने के बावजूद व्यक्ति की हुई मौत…*

 

*डॉक्टर ने कहा पूरे डोज नहीं लिए, मरीज के परिजन बोले हमें मालूम नहीं था और भी डोज बाकी है…*

 

मध्यप्रदेश में खंडवा-खरगोन के अलावा अन्य जिलों से कुत्ते के काटने और एंटी रेबीज इंजेक्शन लगवाने के बावजूद मौत होने के मामले लगातार सामने आए… अब इंदौर में भी ऐसा ही दुःखद घटना हुई, जिसमें एक व्यक्ति को कुत्ते के काटने के बाद एंटी रेबीज इंजेक्शन के तीन डोज लगवाए, बावजूद इसके उसकी मौत हो गई… खबरों के अनुसार, जिस व्यक्ति की मौत हुई वह जूनी इंदौर निवासी 45 वर्षीय गोविंद पेवाल था… परिजन बताते हैं कि गोविंद तीन महीने पहले घर के बाहर सोया था, उसी दौरान एक कुत्ते ने उसे चेहरे और होंठ पर काट लिया… अगले दिन परिजन उसे सरकारी हुकुमचंद अस्पताल लेकर पहुंचे और डॉक्टरों ने ड्रेसिंग करते हुए एंटी रेबीज का डोज भी लगाया… गोविंद को अलग-अलग अंतराल में एंटी रेबीज के तीन इंजेक्शन लग चुके थे और सिर्फ दो डोज देना बाकी थे… इसके पहले ही उसकी हालत अचानक बिगड़ी और वह पानी से दूर भागने के साथ हवा तक से घबराने लगा… इतना ही नहीं, वह आक्रामक भी होने लगा… उसकी हालत बिगड़ती देख गोविंद को एमवायएच में भर्ती कराया गया… आज जब वह पागलपन की स्थिति में था तब उसकी पत्नी ने गोविंद को जैसे-तेसे संभाला और गले लगाकर गाना सुनाती रही… गाना सुनते-सुनते ही गोविंद ने कुछ देर में दम तोड़ दिया… गोविंद मजदूरी करता था और उसका एक बेटा अजय है… यह भी दुःखद है कि गोविंद का मकान कच्चा था और लगातार हो रही बारिश से उसे मजबूरी में बाहर सोना पड़ा और कुत्ते ने ऐसा हमला किया कि गोविंद की जान ही चली गई… इस बारे में डॉक्टरों का कहना है कि गोविंद पर रेबीज का गहरा असर हो गया था, जिस वजह से उसकी जान गई..!

Back to top button
error: Content is protected !!