A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेताज़ा खबरबिहार

उत्पाद विभाग ने किया 20 लाख का विदेशी शराब जब्त

20 लाख का विदेशी शराब को उत्पाद विभाग ने किया जब्त

उदवंंतनगर। उत्पाद विभाग की टीम ने पटना बक्सर फोर लेन स्थित मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के रतनपुर ओवरब्रिज के समीप सड़ी गली सब्जी लदी एक पिकअप गाड़ी से लाखों रूपये का भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद किया। पैक्स चुनाव के दौरान उत्पाद विभाग की यह बड़ी कामयाबी बताई जा रही है। सहायक आयुक्त , उत्पाद रजनीश कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि सड़ी गली सब्जी लदा पिकअप गाड़ी में भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब लाया जा रहा है। सूचना मिलते ही उत्पाद विभाग की टीम ने आरा बक्सर फोर लेन स्थित मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के रतनपुर ओवरब्रिज के समीप पीक अप को दबोच लिया। पिक अप गाड़ी से 20 लाख रूपये मूल्य का 1323 ली अंग्रेजी शराब जब्त किया गया। 375 एम एल का 600 पीस ,750 एम एल का 600 पीस इंपीरियल ब्लू ,750 एम एल 576 पीस व 375 एम एल का 576 पीस मैकडॉनल्ड्स अंग्रेजी शराब कुल 2352 पीस कुल वजन 1323 ली अंग्रेजी शराब जब्त किया गया।चालक को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। चालक की पहचान हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिला के पजोता थाना क्षेत्र के गुफरमटलौड़ी निवासी जगत राम का पुत्र पंकज धीर के रूप में की गई। जब्त शराब वाराणसी से मुजफ्फरपुर से ले जाया जा रहा था। उत्पाद की टीम में शामिल पुलिस पदाधिकारियों में निरीक्षक मद्यनिषेध सह थाना प्रभारी सदर प्रकाश चन्द्रा,अवर निरीक्षक मद्यनिषेध राहुल कुमार दुबे, सहायक अवर निरीक्षक मद्यनिषेध रविन्द्र कुमार यादव, सहायक अवर निरीक्षक मद्यनिषेध रवि कुमार सहित होम गार्ड के जवान मौजूद थे।

Back to top button
error: Content is protected !!