A2Z सभी खबर सभी जिले की
Trending

उ0प्र0 पावर कारपोरेशन के कार्मिकों को मिलेगा और बेहतर प्रशिक्षण चतुर्थ श्रेणी काार्मिकों को भी मिलेगा प्रोन्नति के लिये अवसर

उ0प्र0 पावर कारपोरेशन के कार्मिकों को मिलेगा और बेहतर प्रशिक्षण चतुर्थ श्रेणी काार्मिकों को भी मिलेगा प्रोन्नति के लिये अवसर

उ0प्र0 पावर कारपोरेशन के कार्मिकों को मिलेगा और बेहतर प्रशिक्षण चतुर्थ श्रेणी काार्मिकों को भी मिलेगा प्रोन्नति के लिये अवसर

 

लखनऊ,

उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन अपने कार्मिकों के लिये और बेहतर प्रशिक्षण कार्यक्रम चलायेगा। इसके लिये आज उ0प्र0 पावर कारपोरेशन अध्यक्ष डॉ0 आशीष गोयल ने निर्देशित करते हुये कहा कि किसी भी संस्थान की बेहतरी के लिये यह जरूरी है कि उसके कार्मिक लगातार उचित एवं समयानुकूल प्रशिक्षण प्राप्त करते रहें। इसके लिये आवश्यक व्यवस्थायें और योजनायें बना ली जाये। प्रशिक्षण की व्यवस्था में सभी संवर्ग को शामिल किया जाये। उन्होंने कहाकि विद्युत एक अत्यन्त महत्वपूर्ण एवं उपभोक्ता सेवा का कार्य है। इसलिये इस विभाग के कार्मिकों को लगातार प्रशिक्षण मिलते रहना चाहिए।

कार्मिक विभाग की समीक्षा बैठक को सम्बोधित करते हुये गोयल ने कहा कि संविदा कर्मियों सहित सभी कार्मिकों की बायोमैट्रिक उपस्थिति के माध्यम से ही मॉनीटरिंग की जाये तथा वेतन भी उसी अधार पर बनें।

 

अध्यक्ष ने कहाकि संविदा कर्मियों का वेतन समय से मिले यह सुनिश्चित किया जाये।

 

उन्होंने कहा कि सुरक्षा उपकरण सभी अनुरक्षण कार्मियों को मिल जाये यह तय किया जाये।

 

चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों के हित में बड़ा निर्णय लेते हुये अध्यक्ष ने कहा कि कार्मिकों के बेहतर भविष्य के लिये उनकी प्रोन्नति हेतु क्षमता और कुशलता के अनुरूप उन्हें तृतीय श्रेणी के पदो पर प्रोन्नति देने हेतु विचार किया जाये। इसके लिये आवश्यक प्रशिक्षण एवं चयन प्रक्रिया निर्धारित कर ली जाये।

 

अध्यक्ष ने कहाकि वार्षिक गोपनीय आख्यायें हर स्तर पर समय से पूरी की जायें। इसमें किसी भी स्तर पर लापरवाही नहीं होनी चाहिए।

 

अध्यक्ष ने कहाकि अनुशासनात्मक कार्यवाईयों पर समयबद्ध रूप से निर्णय लेकर मामले खत्म करें। जिससे कार्मिकों की प्रोन्नति आदि में अनावश्यक विलम्ब न हो।

 

शक्ति भवन में सम्पन्न इस समीक्षा बैठक में उ0प्र0 पावर कारपोरेशन के प्रबन्ध निदेशक पंकज कुमार तथा निदेशक कार्मिक प्रबन्धन एवं प्रशासन सहित अनेक अधिकारी उपस्थित थे।

Back to top button
error: Content is protected !!