A2Z सभी खबर सभी जिले की

एकात्म मानववाद के प्रणेता पंडित दीन दयाल उपाध्याय की 109वीं जयंती के अवसर पर गुरुवार को जिला चिकित्सालय परिसर में स्वच्छता हेतु चलाया गया अभियान

महराजगंज।

रिपोर्ट बुद्धेश मणि पाण्डेय जिला प्रभारी

महराजगंज 25 सितंबर । एकात्म मानववाद के प्रणेता पंडित दीन दयाल उपाध्याय की 109वीं जयंती के अवसर पर गुरुवार को जिला चिकित्सालय परिसर में स्वच्छता अभियान चलाया गया। इस अवसर पर सदर विधायक जय मंगल कन्नौजिया, जिलाधिकारी संतोष शर्मा,मुख्य विकास अधिकारी अनुराज जैन, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ अरुण द्विवेदी, जिला पंचायतराज अधिकारी श्रेया मिश्रा , सहित भाजपा जिला मंत्री आशुतोष शुक्ला गौतम तिवारी, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष कृष्ण गोपाल जायसवाल नगर अध्यक्ष आकाश श्रीवास्तव के अलावा तमाम भाजपा कार्यकर्ता और जिलास्तरीय अधिकारियों ने सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम के तहत हाथों में झाड़ू लेकर परिसर की सफाई की और स्वच्छता का संदेश दिया। कार्यक्रम के दौरान सदर विधायक जय मंगल कन्नौजिया ने कहा कि पंडित दीन दयाल उपाध्याय गरीबों, वंचितों और शोषितों की आवाज थे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उन्हीं के आदर्शों से प्रेरित होकर ‘स्वच्छ भारत मिशन’ और गरीब कल्याण की योजनाओं को आगे बढ़ा रहे हैं। उन्होंने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि सेवा पखवाड़ा के तहत जनहितकारी कार्यों में पूरी निष्ठा से जुड़ें। जिलाधिकारी संतोष शर्मा ने भी लोगों को प्रेरित करते हुए कहा कि स्वच्छ वातावरण से ही स्वस्थ समाज की कल्पना संभव है। उन्हों ने कहा कि स्वच्छता केवल अभियान नहीं, बल्कि जीवनशैली का हिस्सा बननी चाहिए।
स्वच्छता अभियान में अधिशाषी अधिकारी आलोक मिश्रा, राजेश वर्मा, सिनोद कुमार, जिला विकास अधिकारी, आनंद उपाध्याय, सहित तमाम लोग मौजूद रहे। इस अवसर पर पर्यावरण पर प्रदर्शित गैलरी का अवलोकन भी विधायक संग अधिकारियों ने किया।

Back to top button
error: Content is protected !!