
एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय करपगांव में 27 और सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल आमगांवबड़ा में 11 पौधों का रोपण हुआ।
जिला समन्वयक मप्र जनअभियान परिषद श्री जयनारायण शर्मा ने बताया कि एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत विकासखंड चीचली नवांकुर संस्था सतत जनकल्याण सेक्टर नारगी के अंतर्गत शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय करपगांव में बादाम, पारस, पीपल, नींबू आदि के कुल 27 पौधे रोपे गए। इसी प्रकार नवांकुर सखिमिलन महिला संघ द्वारा सरस्वती शिशु मंदिर आमगांवबड़ा में बेलपत्र, आंवला, नीम, अमरूद, बादाम, गुड़हल, आम, पुत्रीजीवी, जामुन, चांदनी आदि के फलदार एवं छायादार के कुल 11 पौधे रोपे गए।
ग्राम करपगांव में आायोजित पौधरोपण कार्यक्रम में प्राचार्य श्री जगजीवन राम सियोनिया, श्री सुयश शर्मा, श्री ब्रजेश फौजदार, श्रीमती शिखा राजपूत, मीनू मंडलोई, राजकुमारी कौरव, आभा चौरसिया, विमला शर्मा आदि नवांकुर सखिमिलन समन्वयक की सदस्य, अन्य शिक्षकगण और विद्यार्थी मौजूद थे।








