
सागर। वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज संवाददाता सुशील द्विवेदी।रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव का पुलिस अकादमी के परेड ग्राउंड में आयोजन किया जा रहा है।यहां देश-विदेश से करीब 4500 से अधिक आंत्रप्रेन्योर पहुंचने वाले है। इस आयोजन में अलग-अलग सेक्टर के 60 से अधिक उद्योगपति कॉन्क्लेव में शामिल होंगे।प्रदेश के मुख्यमंत्री .डॉ मोहन यादव इस आयोजन का उद्घाटन करेंगे और उद्यमियों से भी चर्चा करेंगे।
इसी क्रम में नरयावली विधायक प्रदीप लारिया ने अपने विधानसभा के अंतर्गत सिदगुंवा औद्योगिक क्षेत्र के प्रमुख उद्योगपतियों के साथ बैठक की।जिसमें उनके उद्यमों,उत्पादों तथा औद्योगिक प्रक्रिया के बारे में भी चर्चा की उद्योगपतियों से चर्चा कर उनकी समस्याओं के बारे में विस्तार से जानकारी ली। चर्चा के दौरान उपस्थित उद्योगपतियों ने विधायक लारिया से इंडस्ट्री क्षेत्र में पानी की समस्या,फायर स्टेशन,स्वास्थ्य केंद्र, बैंक की समस्या (ATM नहीं),कम वेल्यूवेशन,औद्योगिक क्षेत्र में वृक्षारोपण की आवश्यकता,ग्रीन बेल्ट की जगह को विकसित कर पार्क की स्थापना,अन्य राज्यों की अपेक्षा सब्सिडी कम,सिंगल विंडों सिस्टम की स्थापना,जमीनों के मॉडगेज,बैंक गारंटी,बिजली की दरों में कमी करने,नई स्थापित होने वाली इकाइयों को 5 वर्षों तक टैक्स होलीडे प्रदान करने,सिदगुंवा औद्योगिक क्षेत्र में उद्योगों हेतु विद्युत फीडर की अलग स्थापना,औद्योगिक क्षेत्र में लॉजिस्टिक हब की स्थापना सहित अनेक औद्योगिक कठिनाइयों से अवगत कराया गया।
विधायक लारिया ने उद्योगपतियों द्वारा बताए गए सभी बिंदुओं पर सागर पधार रहे मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव जी से भेंट कर सिदगुवां औद्योगिक क्षेत्र की कठिनाइयों के निराकरण कराने आश्वस्त किया।






