
कड़ाके की ठंड में नगर पंचायत निघासन अध्यक्ष की पहल, निज निवास पर आयोजित कंबल वितरण कार्यक्रम
निघासन क्षेत्र में लगातार बढ़ रही ठंड को देखते हुए नगर पंचायत निघासन के अध्यक्ष द्वारा आज अपने निज निवास पर ठंड से राहत के लिए कंबल वितरण कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य ठंड के मौसम में गरीब, असहाय एवं जरूरतमंद लोगों को राहत पहुंचाना रहा। कार्यक्रम के तहत बड़ी संख्या में जरूरतमंद बुजुर्गों एवं महिलाओं को कंबल वितरित किए गए कंबल वितरण के दौरान नगर पंचायत अध्यक्ष ने स्वयं जरूरतमंदों को कंबल प्रदान किए और उनका हालचाल जाना। उन्होंने कहा कि ठंड के इस मौसम में सबसे अधिक परेशानी बुजुर्गों, महिलाओं और कमजोर वर्ग के लोगों को होती है। ऐसे में उनकी मदद करना न केवल सामाजिक जिम्मेदारी है, बल्कि मानवीय कर्तव्य भी है। उन्होंने आगे कहा कि नगर पंचायत निघासन हमेशा से जनहित के कार्यों में अग्रणी रही है और आगे भी इस तरह के राहत कार्यक्रम लगातार जारी रहेंगे कार्यक्रम में मौजूद लोगों ने नगर पंचायत अध्यक्ष की इस पहल की सराहना की। कंबल पाकर लाभार्थियों के चेहरों पर खुशी और संतोष साफ दिखाई दिया। बुजुर्ग महिलाओं ने अध्यक्ष का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस सहायता से उन्हें ठंड से काफी राहत मिलेगी कंबल वितरण कार्यक्रम के दौरान स्थानीय जनप्रतिनिधि, समाजसेवी और नगर पंचायत के सहयोगी भी उपस्थित रहे। सभी ने एक स्वर में कहा कि इस तरह के कार्यक्रम समाज में सकारात्मक संदेश देते हैं और जरूरतमंदों के प्रति संवेदनशीलता को दर्शाते हैं नगर पंचायत निघासन द्वारा आयोजित यह कंबल वितरण कार्यक्रम क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है और आम जनता इसे एक सराहनीय कदम मान रही है। ठंड के इस कठिन समय में जरूरतमंदों तक सहायता पहुंचाकर नगर पंचायत अध्यक्ष ने एक बार फिर समाजसेवा की मिसाल पेश की है।
रिपोर्टर अनिल कुमार निघासन लखीमपुर खीरी








