

वार्ड नं. 3, गली नेकी पत्रकार वाली में सीवर ओवरफ्लो की समस्या बरकरार
कलांवाली।
वार्ड नं. 3 गली नेकी पत्रकार वाली में सीवर ओवरफ्लो की समस्या ने लोगों का जीना दुश्वार कर दिया है। यहां का सीवर एक दिन सही रहता है तो अगले ही दिन ओवरफ्लो होकर गंदा पानी गलियों में भर जाता है।
निवासियों का कहना है कि इस गंदगी के कारण बच्चों और बुजुर्गों को सबसे ज्यादा दिक्कत होती है। बदबू और मच्छरों से बीमारियों का खतरा बढ़ गया है। लोग रोज़ाना गंदे पानी से होकर निकलने को मजबूर हैं।
स्थानीय लोगों ने कई बार नगर परिषद प्रशासन को शिकायत दी, लेकिन अभी तक स्थायी समाधान नहीं निकला। नागरिकों की मांग है कि जल्द से जल्द सीवर की सफाई और मरम्मत करवाई जाए, ताकि इस समस्या से छुटकारा मिल सके।
👉 लोगों का सवाल है कि आखिर कब उन्हें इस मुसीबत से राहत मिलेगी?
✍️ प्रेस रिपोर्टर : Krishan Kumar