उत्तर प्रदेशबस्ती

कलेक्टर के आदेश को दरकिनार कर बड़े बंदरबांट का अंजाम दिया जा रहा

अजीत मिश्रा (खोजी)

बस्ती जिले के भ्रस्ट प्रधान , सचिव और अधिकारियों की मनमानी पर आपको जवाबदेही तय करनी होगी आखिर कैसे कलेक्टर के आदेश को दरकिनार कर बड़े बड़े बंदरबांट का अंजाम दिया जा रहा है। और सल्टौआ के खंड विकास अधिकारी अनिल कुमार यादव भी पूरे भ्रष्टाचार में सहयोगी बने हुए हैं।

सल्टौआ विकास खण्ड के ग्राम पंचायत अमरौली शुमाली में वाटर कूलर लगाने के लिए 2 लाख 44 हजार रुपये खर्च किये गए जबकि जिस कंपनी का वाटर कूलर लगा है उसकी वेबसाइट पर उसी मॉडल के वाटर कूलर की कीमत 32500 से 34500 तक है इसमे 30 हजार रुपये के अन्य संसाधनों के खर्चे को भी जोड़ दिया जाए तो 62 से 65 हजार रुपया ही होगा लेकिन ग्राम पंचायत में लगाये गए दो वाटर कूलर पर 4 लाख 88 हजार खर्च किया गया है आखिर इतने बड़े पैमाने पर हो रहे भ्रष्टाचार का जिम्मेदार कौन है? 

बीडीओ अनिल कुमार यादव , सीडीओ बस्ती ,डीपीआरओ बस्ती और डीएम बस्ती सबको अपने अपने उत्तरदायित्व का निर्वहन करना चाहिए अन्यथा यह मानना पड़ेगा कि सरकारी धन में हो रही सेंधमारी में सबको लिफाफा मिल रहा है और सब लोग मिलकर सरकार को चूना लगा रहे हैं।

Back to top button
error: Content is protected !!