
(
इटावा-चकरनगर,) अमर शहीदों का चारण उनके यश गाया करता हूँ।जो कर्ज राष्ट्र का खाया है, मैं उसे चुकाया करता हूँ।”
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय पहुंचे प्रेम के पुरा सूरज यादव की दी श्रृदांजलि।
भारत-पाक संघर्ष में अपने प्राणों की आहुति देने वाले ग्रा. प्रेमपुरा, त. चकर नगर, इटावा निवासी शहीद सूरज यादव को शत्-शत् नमन
आज उनके पिता सेना से रि. कैप्टन वीर सिंह यादव जी समेत सभी परिजनों से मुलाक़ात हुई। देश के प्रति उस परिवार में जो जज़्बा, समर्पण और भक्ति है, वह प्रणम्य है
हम सभी पर शहीद सूरज की शहादत के साथ-साथ उनके परिवार का भी ऋण रहेगा, जिन्होंने इस देश की माटी को ऐसा वीर सपूत दिया। उनके साथ जिलाध्यक्ष आशुतोष दीक्षित सहित अन्य कांग्रेस नेता मौजूद रहे।



