
सिद्धार्थ नगर। पुलिस अधीक्षक, सिद्धार्थनगर के आदेश के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के निर्देशन में पवीन प्रक्षेत्राधिकारी शोहरतगढ़ द्वारा आज थाना चिल्हिया पर आगामी त्योहारों (वारावफात, रबी-उल-अव्वल तथा विश्वकर्मा पूजा) के दृष्टिगत त्यौहार को सकुशल सम्पन्न कराये जाने हेतु थाना क्षेत्र के ग्राम प्रधान, सम्भ्रान्त व्यक्तियो, धर्मगुरुओं/सदस्यों के साथ पीस कमेटी की गोष्ठी की गई । सभी को शान्तिपूर्ण, सौहार्दपूर्वक, त्यौहार को मनाये जाने की अपील की गयी । बैठक में मौजूद सभी व्यक्तियों से त्यौहार के दृष्टिगत शासन/उच्चाधिकारीगण द्वारा प्राप्त आदेश/निर्देश से अवगत कराया गया । उपस्थित सभी लोगों की समस्याओं को भी सुना गया एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया । इस दौरान रामदेव थानाध्यक्ष चिल्हिया सहित थाना चिल्हिया के अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहें ।