A2Z सभी खबर सभी जिले कीInsuranceअन्य खबरेधारमध्यप्रदेशसीधी

चुरहट के पास कोस्टा मे खेत पर करंट लगाकर 2 गायों के हत्यारे को बचाने में जुटी चुरहट पुलिस

सुरेन्द्र दुबे डिस्टिक हेड धार( सीधी)   सीधी जिले के पूर्व सांसद श्री गोविंद मिश्रा जी के  गृह ग्राम कोस्टा पवाई में जवर सिंह अपने खेत मे करंट लगाकर 2 गायों की मौतों की सन्दिग्ध खबर थी जिसकी सूचना कुछ लोगों के द्वारा स्थानीय चुरहट पुलिस को दी गई जहाँ पर 112 सामको अस्थल चेक करने गई और सुबह दिनाँक07/01/26 को कोस्टा बीट प्रभारी पुलिस सुनील पाठक जी,साथ पुलिस आरक्षक और साथ ही मीडिया के कई लोग थे जिसकी वीडियो,फ़ोटो बनाये, पर इन 2 गौ माता की मौतों से स्थानीय पुलिस की निष्क्रियता व दोषियों पर कार्यवाही ना करना दुःखद है स्थानीय सीधी जिले के गौ रक्षा सेवा सामिति से आग्रह है ऐसे दोषियों पर कठोर से कठोर कार्यवाही कराने की कृपा हो ताकि अन्य कोई करंट लगाकर पशुओं की हत्या करने की कोशिश ना करें। जब पुलिस सुनील पाठक जी जबर सिंह को आवाज देकर घर से बुलाए बोले पर उन्होंने आने के बजाय स्थल पर उन्होंने भाग निकले घर से ।  और स्थानी पुलिस इंतजार करते बैठे रह गई  आज दिनांक तक आखिर चुरहट पुलिस गौ हत्यारे को गिरफ्तार नहीं कर रही तो क्यों  जिला पुलिस अधीक्षक  सीधी  नव पदस्थ एसडीओ  चुरहट घटना की जांच कर  गौ हत्यारों के ऊपर कठोर आत्मक कार्यवाही करने का  पहल करेंगे क्या? जिससे गौ हत्यो पर रोक लगा सके

 

Back to top button
error: Content is protected !!