
जगम्मनपुर, जालौन।
खेत से घर लौट रही एक युवती को दबंग युवक द्वारा सुनसान स्थान पर बुरी नीयत से दबोचने का मामला सामने आया है। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने संबंधित धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर जांच शुरू कर दी है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार रामपुरा थाना क्षेत्र के ग्राम जगम्मनपुर निवासी 20 वर्षीय युवती ने आरोप लगाया है कि 5 नवंबर की शाम लगभग 6 बजे वह खेतों से लकड़ी का गट्ठर सिर पर रखकर घर लौट रही थी। इसी दौरान ग्राम जायघा निवासी हरिनारायण नामक युवक ने जगम्मनपुर-जायघा मार्ग पर सुनसान स्थान देखकर उसे बुरी नीयत से पकड़ लिया और छेड़छाड़ करने लगा।
पीड़िता ने बताया कि उसने किसी तरह शोर मचाया, जिस पर पीछे से आ रहे उसके भाई ने ललकारा। भाई को आता देख आरोपी गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी देने लगा और अपनी साइकिल मौके पर छोड़कर फरार हो गया।
पीड़िता की तहरीर के आधार पर थाना रामपुरा में मुकदमा अपराध संख्या 116/2025 बीएनएस की धारा 74, 352, 351(2) एवं एससी/एसटी अधिनियम की धारा 3(2)(VC) के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया है।
घटना की जानकारी मिलने पर क्षेत्राधिकारी माधौगढ़ अंबुज कुमार ने मौके पर पहुंचकर स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि पीड़िता की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है तथा मामले की जांच की जा रही है। जांच के उपरांत विधिक कार्रवाई की जाएगी।










