
प्रेस विज्ञप्ति
दिनांक: 03 जुलाई 2025
स्थान: गया, बिहार
गयाजी में सहकारिता मंत्री डॉ. प्रेम कुमार ने विभिन्न विकास योजनाओं का किया शिलान्यास एवं उद्घाटन
बिहार सरकार के सहकारिता मंत्री एवं गयाजी विधायक डॉ. प्रेम कुमार ने गयाजी नगर क्षेत्र के विभिन्न वार्डों में मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना एवं मुख्यमंत्री समग्र शहरी विकास योजना के अंतर्गत पथ एवं नाली निर्माण कार्यों का शिलान्यास एवं उद्घाटन किया।
इस अवसर पर डॉ. प्रेम कुमार ने वार्डवार निम्नलिखित कार्यों का लोकार्पण एवं शुभारंभ किया—
वार्ड संख्या 06, रामशिला पहाशवर में ₹5,94,000 की लागत से पथ एवं नाली निर्माण कार्य का शिलान्यास।
वार्ड संख्या 06, शिवनगर में ₹50,37,000 की लागत से पथ एवं नाली निर्माण कार्य का शुभारंभ।
वार्ड संख्या 04, बागेश्वरी में ₹7,00,000 की लागत से पथ निर्माण कार्य का शिलान्यास।
वार्ड संख्या 10, वैरागी में ₹5,94,000 की लागत से पथ निर्माण कार्य का उद्घाटन।
वार्ड संख्या 17, टिकारी रोड में ₹38,90,000 की लागत से पथ एवं नाली निर्माण कार्य का शिलान्यास।
डॉ. प्रेम कुमार ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में राज्य सरकार आमजन की बुनियादी आवश्यकताओं की पूर्ति हेतु निरंतर प्रयासरत है। गया शहर में सड़क एवं नाली जैसी आधारभूत संरचनाओं के विकास से नागरिकों को सुविधा मिलेगी और जीवन स्तर में सुधार आएगा।
स्थानीय नागरिकों ने जताई खुशी:
शिलान्यास एवं उद्घाटन कार्यक्रमों के दौरान बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे। मोहल्ला वासियों ने मंत्री प्रेम कुमार के प्रयासों की सराहना की और विकास कार्यों के लिए आभार व्यक्त किया।
वहीं मौके पर
पप्पू चंद्रवंशी, शंभू यादव, अशोक गुप्ता, शिवनारायण प्रसाद, संजय निलकर, संजय कुमार, नित्यम राज, राकेश कुमार, मालती देवी, गोपाल चंद्रवंशी, शंभू चंद्रवंशी, मोहन कुशवाहा, शंकर मांझी, गोपाल पासवान, बंटी वर्मा, अमर यादव, ऋषि लोहानी, संजय कुमार, सोनू कुमार, राजेश राजू, महेंद्र गुप्ता, मिथिलेश कुमार सहित अनेक स्थानीय नागरिक उपस्थित थे।
त्रिलोकी नाथ डिस्ट्रिक्ट डिवीज़न हेड गया
वन्दे भारत लाइव टीवी न्यूज़











