A2Z सभी खबर सभी जिले की

गाज़ीपुर : सभी 16 राजकीय केंद्रों पर 50% अनुदान के साथ बीज उपलब्ध, 15 नवंबर तक गेहूं की बुवाई की अपील

वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज गाजीपुर

गाज़ीपुर। रबी सीजन के तहत किसानों को समय से गेहूं की बुवाई के लिए प्रोत्साहित करते हुए कृषि विभाग ने जिले के सभी 16 राजकीय कृषि बीज केंद्रों पर 50 प्रतिशत अनुदान पर गेहूं का प्रमाणित बीज उपलब्ध करा दिया है। विभाग के अनुसार समय पर बोआई से उत्पादन में बढ़ोतरी होती है और किसानों को बेहतर पैदावार मिलती है। विभाग ने किसानों को 15 नवंबर तक बुवाई पूरी करने की सलाह दी है।

कृषि अधिकारियों ने बताया कि बढ़ती मांग को देखते हुए इस वर्ष जिले में अतिरिक्त बीज वितरण केंद्र भी स्थापित किए गए हैं, ताकि किसी किसान को बीज के अभाव का सामना न करना पड़े। इन केंद्रों पर उच्च गुणवत्ता वाले नवीनतम प्रमाणित बीज उपलब्ध हैं, जिन्हें किसानों को सब्सिडी पर दिया जा रहा है।

अधिकारियों के अनुसार, खेतों में समय से तैयारी कर बुवाई करने से गेहूं की फसल को अनुकूल तापमान मिलता है, जिससे न सिर्फ बाली भरने की क्षमता बढ़ती है, बल्कि रोगों का प्रकोप भी कम होता है। विभाग ने किसानों से अपील की है कि वे जल्द से जल्द अपने नजदीकी राजकीय केंद्र से बीज प्राप्त कर तय समय सीमा के भीतर बुवाई पूरी कर लें।

कृषि विभाग की टीम लगातार गांवों में संपर्क कर किसानों को जागरूक कर रही है। साथ ही, बीज वितरण की पारदर्शिता और उपलब्धता की नियमित मॉनिटरिंग भी की जा रही है, ताकि जिले के हर किसान तक इस सुविधा का लाभ पहुंच सके।

Jitendra Maurya

Vande Bharat Live TV News Ghazipur Uttar Pradesh India
Back to top button
error: Content is protected !!