
वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज गाजीपुर

गाजीपुर। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों के तहत जिलाधिकारी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अविनाश कुमार ने जिला कार्यालय परिसर स्थित ईवीएम गोदाम का त्रैमासिक निरीक्षण किया। यह निरीक्षण मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों और संबंधित अधिकारियों की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ, जिससे पूरी प्रक्रिया पारदर्शी और आयोग के निर्धारित मानकों के अनुरूप रही।
निरीक्षण के दौरान ईवीएम और वीवीपैट मशीनों के सुरक्षित भंडारण, सीलिंग व्यवस्था तथा सुरक्षा प्रबंधों की गहन समीक्षा की गई। प्रत्येक बिंदु की जांच के बाद गोदाम की व्यवस्थाएं पूरी तरह संतोषजनक पाई गईं। अधिकारियों ने बताया कि निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुसार ईवीएम गोदाम की नियमित जांच से चुनावी प्रक्रिया की विश्वसनीयता और पारदर्शिता सुनिश्चित होती है।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) दिनेश कुमार भी मौजूद रहे। विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस से रविकान्त राय, समाजवादी पार्टी से राजेश कुमार यादव, भारतीय जनता पार्टी से राजन कुमार प्रजापति, बहुजन समाज पार्टी से आदित्य कुशवाहा तथा आम आदमी पार्टी से जावेद अहमद शामिल रहे। सभी की सहभागिता से निरीक्षण प्रक्रिया में निष्पक्षता और पारदर्शिता का स्पष्ट संदेश दिया गया।






