A2Z सभी खबर सभी जिले की

गोड्डा के प्राकृतिक धरोहर को विकसित करने की अधिकारी कर रहे कवायद

डीसी अंजली यादव जब से गोड्डा आई है, तब से कर रही कोशिश

जिला पर्यटन संवर्धन परिषद की समीक्षा बैठक आयोजित, अधिकारियों को मिला अहम निर्देश

बैठक में डीसी अंजली यादव व अन्य पदाधिकारी

गोड्डा।

उपायुक्त अंजली यादव की अध्यक्षता में जिला पर्यटन संवर्धन परिषद की समीक्षात्मक बैठक आहूत की गई। जिले में अधिसूचित पर्यटक स्थल सुन्दरडैम में जलक्रीड़ा संचालित करने हेतु बोट उपलब्ध कराने, ठाकुरगंगटी प्रखंड अन्तर्गत स्थित माँ खरहरी स्थान को पर्यटक स्थल के रूप में अधिसूचित करने,जिले में पर्यटन को बढ़ावा देने हेतु विशेष आयोजन, गोड्डा जिले के ठाकुरगंगटी प्रखंड के ग्राम भगैया को Craft Village के रूप में विकसित करने, अधिसूचित पर्यटक स्थल दामाकोल जलप्रपात को पर्यटक B श्रेणी में करने तथा आस-पास पर्यटकीय मूलभूत सुविधा उपलब्ध कराने, बायोडायवर्सिटी पार्क, गोड्डा के नजदीक तालाब में वोटिंग की सुविधा उपलब्ध कराने, बायोडायवर्सिटी पार्क में फूड कियोस्क निर्माण करने, अधिसूचित पर्यटक स्थल बसंतराय तालाब के पर्यटकीय विकास करने, जिले के अधिसूचित पर्यटक स्थलों पर पर्यटकीय विकास हेतु प्राक्कलन उपलब्ध कराने विधायक धन्नजय सोरेन, बोरियो विधानसभा क्षेत्र के प्रतिनिधि सुनील मरांडी के द्वारा बोआरीजोर प्रखण्ड अन्तर्गत बड़ा श्रीपुर टूवर डुभकू पहाड़, बैजान पहाड़ रानीडीह मौजा, बड़ा केरा एवं पोखरिया पहाड़, छोटा बोआरीजोर हाई स्कूल मैदान के उपर पहाड़ को पर्यटन अधिसूची में शामिल करने, जिले के अधिसूचित पर्यटक स्थल माँ योगिनी स्थान पथरगामा, सिंहेश्वरनाथ धाम पोड़ैयाहाट एवं सुन्दरडैम बोआरीजोर में पर्यटक मित्र नियुक्त करने के संबंध में संबंधित अधिकारियों के साथ विचार – विमर्श किया गया। बैठक के दौरान अधिसूचित पर्यटन स्थलों में पर्यटकों के लिए मूलभूत सुविधाए उपलब्ध कराने, जिले में पर्यटन को बढ़ावा देने हेतु सेमिनार, वर्कशॉप, नुक्कड़ नाटक, फेम ट्रिप जैसे कार्यक्रमों को आयोजित करने, होम स्टे का विकास से संबंधित प्रस्ताव जिला कल्याण पदाधिकारी के माध्यम से उपलब्ध कराने, पर्यटन व्यवसाय से संबंधित स्थानीय लोगों को प्रशिक्षण प्रदान करने एवं जिला अंतर्गत पर्यटक स्थलों की श्रेणीवार पहचान कर प्रतिवेदन एवं प्रस्ताव उपलब्ध कराने के निदेश दिए गए। मौके पर उपविकास आयुक्त दीपक कुमार दूबे, अपर समाहर्ता प्रेमलता मुर्मू, सिविल सर्जन डॉ. एससी शर्मा, जिला परिवहन पदाधिकारी कंचन कुमारी भुदोलिया, जिला खेल पदाधिकारी डॉ. प्राण महतों, संबंधित विभागों के कार्यपालक अभियंता अन्य पदाधिकारी सहित खेल कार्यालय के कर्मी मौजूद थे।

Back to top button
error: Content is protected !!