A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेगोरेला पेंड्राछत्तीसगढ़

गौरेला अंधियारखोह स्थित प्री मैट्रिक आदिवासी बालक छात्रावास अधिक्षक को निलंबित कर दिया गया


++++++++ शनिवार 20 सितंबर 2025 +++++++
गौरेला पेन्ड्रारोड-: प्राप्त हुई जानकारी के अनुसार गौरेला पेन्ड्रा मरवाही जिला अंतर्गत गौरेला के अंधियारखोह स्थित प्री मैट्रिक आदिवासी बालक छात्रावास के अधिक्षक नोहर सिंह ध्रुव(सहायक शिक्षक एलबी) को निलंबित कर दिया गया है। प्राप्त हुई जानकारी के अनुसार 13 सितंबर शनिवार की शाम करीब छह बजे जिला कलेक्टर कमलेश लीना मंडावी जी अंधियारखोह प्री मैट्रिक आदिवासी बालक छात्रावास में निरिक्षण के लिए पहुंची हुई थी। कलेक्टर जी के निरिक्षण के दौरान छात्रावास की हालत संतोषजनक नहीं पाई गई और वहां पर साफ सफाई में भी गंभीर त्रुटिया के साथ अन्य व्यवस्थाओं में भी खामिया पाई गई। जिसके बाद छात्रावास में अव्यवस्था और अनियमितताओं के चलते छात्रावास के अधिक्षक नोहरसिंह ध्रुव को निलंबित कर दिया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार जिला कलेक्टर जी ने छात्रावास अधिक्षक नोहर सिंह ध्रुव के कार्यों में स्वेच्छाचारिता एवं घोर लापरवाही को गंभीरतापूर्वक लिया है। इन सभी कारणों को देखते हुए तत्काल कार्यवाही का निर्णय भी लिया गया। प्राप्त हुई जानकारी के अनुसार जिला कलेक्टर कमलेश लीना मंडावी जी ने आदेश जारी करके छात्रावास अधिक्षक को सिविल सेवा नियम 1966(वर्गीकरण, नियंत्रण एवं अपील) के नियम 9 के तहत तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। जानकारी अनुसार छात्रावास अधिक्षक के निलंबन अवधि के समय पर उनका मुख्यालय विकासखंड शिक्षा अधिकारी गौरेला पेन्ड्रारोड कार्यालय मे रहेगा। इस समय पर छात्रावास अधिक्षक को शासन के नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता देय रहेगा।

अनंतपद्मनाभ

D Anant Padamnabh, village- kanhari, Bpo-Gorakhpur, Teh-Pendra Road,Gaurella, Distt- gpm , Chhattisgarh, 495117,
Back to top button
error: Content is protected !!