
विदिशा – – कुरवाई बिकासखंड के ग्राम शहरबासा की हिमांशी बनी सेना मे नर्सिंग लेप्टिनेंट मंडी बामोरा के निकटस्थ ग्राम शहर बासा की हिमांशी पटेरिया भारतीय सेना मे नर्सिंग लेप्टिनेंट के पद चयनित हुई ट्रेनिंग करके बापिस लौटने पर मंडी बामोरा रेलवे स्टेशन पर उनका जोरदार स्वागत हुआ हिमांशी से बात करने पर उन्होंने अपने पिताजी राम प्रकाश पटेरिया को सेना मे कॅरियर चुननेदेने के लिए अपना पूर्ण सहयोग प्रदान किया हिमांशी के पिता राम प्रकाश गांव के साधारण कृषक है ग्राम से कोई पहली कोई लड़की सेना मे गयी है गांव के लोग भी गांव की बेटी के साहसिक निर्णय पर गर्व महसूस कर रहे है हिमांशी का रेलवे स्टेशनपर स्वागत करने बालो मे विदिशा भाजपा जिला महामंत्री मुकेश तिवारी हरि शकर पटेरिया रिंकू पटेरिया प्रशांत सोलंकीराजेश सोनी विवेक गुप्ता मनीश भार्गव चंद्र शेखर पटेरिया शंकर नामदेव तथा बड़ी संख्या मे ग्राम बासी ओर परिजन उपस्थित रहे