
चुनार स्वतंत्रता संग्राम सेनानी विश्राम सिंह राजकीय महाविद्यालय में द्वि दिवसीय वार्षिक क्रीड़ा समारोह का समापन संपन्न

स्वतंत्रता संग्राम सेनानी विश्राम सिंह राजकीय महाविद्यालय चुनार मीरजापुर में आज दिनांक 27 दिसंबर 2025 को द्विदिवसीय वार्षिक क्रीड़ा समारोह के समापन के अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्या प्रोफेसर डॉ माधवी शुक्ला ,अतिथि आलोक पटेल एवं डॉ अभय वर्मा, विभागाध्यक्ष डिपार्टमेंट ऑफ फार्मेसी एपेक्स हॉस्पिटल ने विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार प्रदान किया।
उक्त अवसर पर विशिष्ट अतिथि ने कहा कि “प्रतिभा को पहचानने में खेल की भूमिका बहुत ही प्रसांगिक है। महाविद्यालय की प्राचार्या प्रोफेसर माधवी शुक्ला ने अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में कहा कि महाविद्यालय के खिलाड़ियों ने एथलीट प्रतिस्पर्धा में विभिन्न अवसरों पर महाविद्यालय का नाम रोशन किया है। उक्त क्रम में क्रीड़ा प्रभारी श्री अरविंद कुमार ने महाविद्यालय क्रीड़ा की वार्षिक आख्या रिपोर्ट प्रस्तुत किया। महाविद्यालय के छात्रा एवं छात्र वर्ग चैंपियन क्रमशः शिवानी यादव (बी.ए. तृतीय सेमेस्टर) और अजय सिंह (बी.ए. प्रथम सेमेस्टर) रहे। उक्त अवसर पर महाविद्यालय में निर्णायक मंडल के रूप में मेजर कृपा शंकर सिंह, मेजर गणेश प्रसाद सिंह, श्याम बलि सिंह एवं रविश , रजत एवं दिनेश कोच मिनी स्टेडियम मेड़िया चुनार थे। कार्यक्रम का संचालन डॉ. दीप नारायण एवं डॉ. रीता मिश्रा ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन क्रीड़ा प्रभारी श्री अरविंद कुमार ने किया। आज के वार्षिक क्रीडा कार्यक्रम की शुरुआत 2000 मीटर की छात्र वर्ग की दौड़ के द्वारा किया गया |जिसमें मुन्ना यादव( प्रथम ) बीए तृतीय सेमेस्टर , महेश ( द्वितीय) बीए प्रथम सेमेस्टर, विजय लाल यादव (तृतीय) बीए प्रथम सेमेस्टर रहे। इसी क्रम में छात्रा वर्ग का 2000 मीटर दौड़ में शिवानी यादव ( प्रथम) बी ए तृतीय सेमेस्टर, अर्चना कुमारी (द्वितीय) बीएससी तृतीय सेमेस्टर , पूजा सोनकर एम एस सी फर्स्ट सेमेस्टर तृतीय स्थान रही। 200 मीटर की छात्रा वर्ग की दौड़ के द्वारा किया गया | कार्यक्रम का सञ्चालन डॉ. नलिनी सिंह एवं डॉ. शिखा तिवारी ने तथा धन्यवाद् ज्ञापन क्रीड़ा प्रभारी डॉ. अरविन्द कुमार ने किया | 200 मीटर की छात्रा वर्ग की दौड़ में वंदना ( बी. ए. तृतीय सेमेस्टर ) ने प्रथम स्थान, कृति यादव ( बी. एस. सी. प्रथम सेमेस्टर) ने द्वितीय स्थान एवं 200 मीटर की छात्रा वर्ग की दौड़ में ख़ुशबू यादव (बी. ए. प्रथम सेमेस्टर ) ने तृतीय स्थान प्राप्त किया |जिसका वितरण प्राचार्य एवं अतिथि द्वारा किया गया। उक्त अवसर पर महाविद्यालय के समस्त वरिष्ठ एवम् कनिष्ठ प्राध्यापकगण – डॉ चन्दन शाहू, प्रोफेसर कुसुमलता, डॉ रजनीश, डॉ भास्कर प्रसाद द्विवेदी, डॉ संकठा प्रसाद सोनकर,डॉ अरुणेश कुमार, डॉ. सत्येंद्र कुमार, डॉ शेफालिका राय, डॉ अवधेश सिंह यादव, डॉ नलिनी सिंह, डॉ गुरु प्रसाद सिंह, डॉ दीपक सिंह, डॉ मंजुला शुक्ला, , डॉ शैलेन्द्र कुमार, डॉ शिखा तिवारी, डॉ चन्दन कुमार द्विवेदी, डॉ. शिव कुमार, डॉ विद्या सिंह , डॉ अमित यादव , डॉ रमेश चंद्र, एवं कर्मचारी वर्ग- श्री राम केश सोनकर, श्री कमलेश शुक्ला, श्री धर्मेन्द्र, श्री धर्मचंद्र, श्री रितेश केसरी,श्री पारस, कुर्बान, एवं जय प्रकाश, निर्णायक मंडल आदि नें प्रतियोगिता में बहुमूल्य योगदान दिया। इस अवसर पर समाचार मीडिया के पत्रकार , प्रशासन पुलिस विभाग के अधिकारी एनएसएस ,रोवर्स रेंजर्स, एनसीसी सहित भारी संख्या में छात्र-छात्राओं नें खेल में प्रतिभाग किया एवं खिलाडियों का उत्साहवर्धन किया।










