

पनवारी कांड में जल गए सम्मानित प्रबुद्ध जनों को हाई कोर्ट से मिली जमानत
फतेहपुर सीकरी विधायक चौधरी बाबूलाल जी
आगरा संवाददाता बहादुर सिंह की रिपोर्ट।
9675750446
माननीय विधायक जी के अथक प्रयास की बदौलत हाई कोर्ट के कोर्ट नंबर 83 से माननीय जस्टिस श्री शेखर यादव के द्वारा मिली जमानत
आदरणीय विधायक जी की कार्य शैली समय-समय पर सभी को यह दर्शाती रहती है कि जिस काम में विधायक जी एक बार लग जाते हैं उसे करवा कर ही मानते हैं चाहे वह विकास कार्य हो या क्षेत्र की सरदारी की सेवा यानी विधायक जी कटनी और करनी हमेशा एक ही रहती है
सत्र न्यायालय के फैसले के बाद पनवारी कांड में सजायत प्रबुद्ध जनों के जेल जाने के बाद ही विधायक जी उनकी जमानत हेतु प्रयासरत थे जिसमें विधायक जी स्वयं पर अभी कर रहे थे इस संबंध में विधायक जी कई बार हाई कोर्ट की गई और कोर्ट में अनुभवी वकीलों के माध्यम से अपना पक्ष रखवाया अटैक और सफल प्रयासों की बदौलत आतंत सभी को जमानत दिलवाकर जेल से रिहा करवाने का काम भी कराया है











