
+++++++वंदेभारतलाइवटीव न्युज, छत्तीसगढ +++++++
सोमवार 15सितंबर 2025-: प्राप्त हुई जानकारी के अनुसार अब छत्तीसगढ राज्य के सभी शासकीय स्कूलों में शिक्षकों की उपस्थिति CGVSK- सीजीवेएसके एप्प के माध्यम से लगने वाली है। जानकारी अनुसार शिक्षकों के स्कूल परिसर के के 50 मीटर की दूरी पर पहुंचने पर शिक्षक अपनी उपस्थिति एप्प के माध्यम से दर्ज कर सकेंगे। प्राप्त जानकारी के अनुसार अभी इस एप्प में पंच इन का ऑप्शन ही है। पंच आउट का ऑप्शन अभी तैयार होना बाकी है। जानकारी के अनुसार एस एप्प की विशेषता यह है कि मोबाइल में नेटवर्क काम नहीं करने टर भी इस एप्प के माध्यम से उपस्थिति दर्ज की जा सकेगी प्राप्त जानकारी अनुसार प्राथमिक रूप से 16 सितंबर से अभी पांच संभागों के एक एक जिले के लिए यह शुरू किया जा रहा है, इन जिलों के सभी शिक्षकों को एप्प की लिंक भी भेजी गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार पंद्रह दिनों में इस पर आने वाली सभी समस्याओं का समाधान करने के बाद इस प्रक्रिया को छग प्रदेश के सभी स्कूलों में लागू कर दिया जायेगा। मालूम हो कि वर्तमान समय में शिक्षक स्कूल में उपलब्ध हाजिरी रजिस्टर पर ही अपना उपस्थिति दर्ज करते हैं। इस एप्प के आने के बाद से यह रजिस्टर हटा लिए जायेंगे। प्राप्त जानकारी अनुसार शिक्षकों के बाद यह एप्प छात्रों की उपस्थिति दर्ज करने के काम आ सकती है। इसके लिए इसका मॉड्यूल भी इस एप्प में अभी से ही बना दिया गया है। जानकारी अनुसार जैसे ही शिक्षक अपनी कक्षा में पहुंचेंगे, तो उनके एप्प डैशबोर्ड में कक्षा का आप्शन अपने आप नजर आने लगेगा। शिक्षक जब क्लास में क्लिक करेंगे तो क्लास के सभी छात्रों की सूची सामने आ जायेगी। डिफॉल्ट में सभी उपस्थित नजर आयेंगे। इसके बगल में एक ऑप्शन अनुपस्थित का भी होगा। क्लास में जो छात्र उपस्थित नहीं होगा, शिक्षक उन्हें अनुपस्थित कर सकेगे। जानकारी अनुसार यह डाटा रियल टाइम रहेगा, जिसे की कोई भी अधिकारी देख सकेंगे। उम्मीद की जा रही है कि इसके लागू किए जाने के बाद से स्कूलों में चल रहे मध्याह्न भोजन की गड़बड़ियां भी दूर हो सकती हैं। प्राप्त जानकारी अनुसार विभाग से जारी लिंक को जैसे ही शिक्षकगण अपने मोबाईल में खोलेंगे तो प्ले स्टोर में सीजी वीएसके एप्प प्राप्त हो जायेगा। इसे शिक्षकों को अपने मोबाईल फोन में डाउनलोड करना होगा। इसके लिए पहले टीचर आईडी, मोबाईल नंबर, ईमेल, तथा पासवर्ड बनाना होगा। एप्प में नीचे स्कूल के सामने वाली जगह पर फोटो अपलोड करन् होगा। एप्प में रजिस्टर्ड हो जाने के बाद आईडी , और पासवर्ड भरने के पर डैशबोर्ड खुल जायेगा जहां पर आप्शन आयेगा।