A2Z सभी खबर सभी जिले की

छत्तीसगढ़ जिला सूरजपुर

विद्यालय में सप्त शक्ति संगम मातृ सम्मेलन आयोजन सम्पन्न हुआ


*छत्तीसगढ़ जिला सूरजपुर*
*भैयाथान* सरस्वती शिशु मंदिर केवरा में सप्त शक्ति संगम मातृ सम्मेलन में जनपद सदस्य , सरपंच, एवम् सह संयोजक,वक्ताओं के द्वारा दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया गया। ग्राम भारती सरगुजा संभाग जिला अध्यक्ष माननीय श्री ददई राम कुशवाहा, सह संयोजक श्री सीता राम कुशवाहा एवं प्राचार्य हरिवंश कुमार कुशवाहा,मनोज दुबे,एवं समस्त विद्यालय परिवार ।सरस्वती शिशु मंदिर सिरसी के समस्त आचार्य परिवार उपस्थित रहे। कार्यक्रम मे संयुक्त परिवार के माताओ को सम्मानित एवं प्रश्नोत्तरी में प्रथम स्थान में आए महिला को पुरस्कार से सम्मानित किया गया ।माताओ के द्वारा कुर्सी दौड़ एवं साड़ी मोड़ो प्रतियोगिता में प्रथम स्थान में आए माताओं का सम्मान किया गया। सभी माताओं को भारती द्वारा निर्धारित शपथ दिलाया गया । कार्यक्रम केअंत में प्रमिला ठाकुर के द्वारा सभी का आभार प्रकट करते हुए कार्यक्रम का समापन की घोषणा की।
रीता चौबे जी , कार्यक्रम में सफलमंच संचालन करते दिखी। एवं वीडियो ग्राफी में शिमला कुशवाहा जी का भरपूर योगदान रहा।

Back to top button
error: Content is protected !!