

*🔴 ब्रेकिंग न्यूज | सहारनपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई*
जनकपुरी थाना पुलिस ने दो शातिर स्मैक तस्करों को किया गिरफ्तार, 7.70 ग्राम अवैध स्मैक और मोबाइल बराम
सहारनपुर – नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत सहारनपुर पुलिस को एक और बड़ी सफलता हाथ लगी है। थाना जनकपुरी पुलिस ने मादक पदार्थों की तस्करी में लिप्त दो शातिर नशा तस्करों को गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए आरोपियों के पास से 7.70 ग्राम अवैध स्मैक और दो मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, दोनों अभियुक्त लंबे समय से क्षेत्र में नशे की तस्करी में संलिप्त थे और इन पर पुलिस की नजर पहले से थी। गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने जाल बिछाकर इन दोनों को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।
आरोपियों से गहन पूछताछ जारी
पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि ये आरोपी कहां से स्मैक लाते थे, और किन-किन क्षेत्रों में इसकी आपूर्ति करते थे। माना जा रहा है कि इनके तार किसी बड़े नशा गिरोह से जुड़े हो सकते हैं। जल्द ही पूरे नेटवर्क का पर्दाफाश होने की संभावना है।
एसएसपी का सख्त संदेश – “नशा कारोबारियों को नहीं मिलेगी कोई राहत”
पुलिस अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि जिले में नशे के कारोबार को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। एसएसपी सहारनपुर के अनुसार, “नशे के सौदागरों के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा और जल्द ही और भी गिरफ्तारियां की जाएंगी।”
📌 रिपोर्ट: एलिक सिंह
संपादक – समृद्ध भारत समाचार / वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज़
📞 8217554083
#SaharanpurPolice#UPPolice#OperationDrugFree#GoodWorkUPP#जनकपुरी_थाना#AntiDrugDrive











