दरभंगाबिहार

जनता की समस्या का त्वरित समाधान, दरभंगा पुलिस सक्रिय

दरभंगा पुलिस कार्यालय में जनसुनवाई आयोजित, ग्रामीण पुलिस अधीक्षक ने फरियादियों की समस्याएं सुनीं और समाधान के निर्देश दिए।

दरभंगा पुलिस कार्यालय में जनसुनवाई का सफल आयोजन

दरभंगा, [17-09-2025]: दरभंगा पुलिस ने नागरिकों की समस्याओं को सुलझाने के उद्देश्य से जनसुनवाई का आयोजन किया। इस अवसर पर ग्रामीण पुलिस अधीक्षक ने अलीनगर, बिरौल, बहेड़ा और बहेड़ी थाना क्षेत्रों से आए कुल चार फरियादियों की समस्याएं ध्यानपूर्वक सुनीं। फरियादियों ने अपने-अपने क्षेत्र में दर्ज मामलों से जुड़ी शिकायतें प्रस्तुत कीं।

ग्रामीण पुलिस अधीक्षक ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिया कि सभी शिकायतों का समाधान सात दिनों के भीतर कानून के तहत किया जाए। साथ ही, उन्होंने पिछली जनसुनवाई में उठाए गए मामलों की भी समीक्षा की और संबंधित थानों को समयबद्ध कार्रवाई करने की सख्त हिदायत दी।

इस जनसुनवाई का उद्देश्य आम जनता की समस्याओं का शीघ्रता से समाधान कर उन्हें न्याय दिलाना तथा पुलिस और जनता के बीच विश्वास का सेतु मजबूत करना है। इस पहल से जनता को राहत मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।

Sitesh Choudhary

चढ़ते हुए सूरज की परस्तिश नहीं करता, लेकिन, गिरती हुई दीवारों का हमदर्द हूँ।
Back to top button
error: Content is protected !!