
जयपुर। शिक्षा मंत्री श्री मदन दिलावर की अध्यक्षता में आज जयपुर में बागेश्वर धाम सरकार के प्रतिनिधि मण्डल के साथ रामगंजमंडी में आयोजित होने वाली बागेश्वर धाम राम कथा की तैयारियों को लेकर महत्वपूर्ण बैठक आयोजित हुई।जयपुर। शिक्षा मंत्री श्री मदन दिलावर की अध्यक्षता में आज जयपुर में बागेश्वर धाम सरकार के प्रतिनिधि मण्डल के साथ रामगंजमंडी में आयोजित होने वाली बागेश्वर धाम राम कथा की तैयारी को लेकर कथा स्थल के चयन, व्यवस्थाओं, सुरक्षा, यातायात, पार्किंग, श्रद्धालुओं की सुविधा तथा संपूर्ण आयोजन प्रक्रिया से जुड़े विभिन्न बिंदुओं पर विस्तृत चर्चा की गई। मंत्री श्री दिलावर ने अधिकारियों और प्रतिनिधि मण्डल को निर्देश दिए कि राम कथा में आने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए सभी आवश्यक प्रबंध समय रहते सुनिश्चित किए जाएं।कोटा स्टोन स्मॉल स्केल इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष नरेन्द्र काला ओर नगर पालिका अध्यक्ष अखलेश मेडतवाल ने बताया कि कथा के आयोजन की रूपरेखा, अनुमानित श्रद्धालु संख्या तथा व्यवस्था संबंधी आवश्यकताओं का विस्तृत विवरण प्रस्तुत किया। बैठक में यह भी तय किया गया कि स्थानीय प्रशासन, नगर पालिका और आयोजन समिति संयुक्त समन्वय के साथ तैयारियों को गति देंगे।रामगंजमंडी में यह दिव्य आयोजन भक्ति, श्रद्धा और अध्यात्म से ओतप्रोत होने वाला है। शहर पहली बार बागेश्वर सरकार के दिव्य दरबार का साक्षी बनेगा, जिसे लेकर क्षेत्र में उत्साह और श्रद्धा का अनोखा माहौल देखने को मिल रहा है।आज मंत्री दिलावर के जयपुर निवास पर हुई बैठक में बाबा बागेश्वर धाम के मैनेजमेंट करता दीपक जी तिवारी अरुण कुमार दीपक दिलावर प्रताप सिंह तोमर नगर पालिका अध्यक्ष अकलेश मेड़तवाल का अध्यक्ष नरेंद्र काला भाजपा मंडल अध्यक्ष शैलेश काला भाजपा युवा मोर्चा जिला महामंत्री विकास चौहान भी मौजूद रहे!




