
16/10/2024
रिपोर्टर तबरेज अंसारी
जनपद तेतुलमारी
स्थान धनबाद


- जलपान गृह कैंटीन का उद्घाटन समारोह बीसीसीएल एरिया 4 में
आज दिन बुधवार को bccl सिजुआ एरिया 4 के प्रांगण में एक जलपान गृह कैंटीन का उद्घाटन हुआ ।जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में रिंकू महतो एवं
एरिया 4 के ए जी एम संजय सिंह रहे।बतौर दिनेश रजक की मां ने फीता काटकर सुभारम्भ किया। जबकि बीसीसीएल कर्मचारियों ने बताया की बहुत सालो से हम लोग चाह रहे थे की कोई ऐसा व्वस्था हो की हमे ऑफिस से बाहर न जाना पड़े । आज ये जलपान गृह कैंटीन हो जाने से हमे बहुत सुविधा होगी।और हमारी समय जो लंच टाइम है वो बचेगी।उद्घाटन समारोह में शामिल बीसीसीएल कर्मचारि एजीएम युके सिंह, एपीएम रामानुज,उमंग ठक्कर, पीएम राणा एसके सिंह,।और अन्य सहयोगी रामरूप गोप,वरुण महतो,अशोक ठाकुर,भोला रजक , नरेश कुमार, छोटू सिंह आदि उपस्थित रहे।










