
डीडवाना-कुचामन जिले में जिला कलक्टर डॉ महेंद्र खड़गावत के निर्देश पर मुख्यमंत्री विश्वकर्मा पेंशन योजना के सेमिनार का आयोजन सोमवार को डीडवाना स्थित जांगिड भवन में किया गया।
राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि विभाग नागौर के अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी लालाराम कांवलिया ने बताया कि मुख्यमंत्री विश्वकर्मा पेंशन योजना एवं मुख्यमंत्री आयुष्मान दुर्घटना बीमा योजना के संबंध स्थापित जागरूकता सेमिनार आयोजित किया गया। इस अवसर पर सेमिनार में श्रमिकों को योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी गई और पात्र लाभार्थियों का मौके पर ही रजिस्ट्रेशन भी किए गए। उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत 09 सितम्बर को जिला परिषद कार्यालय परिसर में शिविर आयोजित किया जायेगा।
इस दौरान नोडल प्रभारी अधिकारी डीडवाना सहायक प्रशासनिक अधिकारी ओमप्रकाश भाटी,वरिष्ठ सहायक प्रकाश पाराशर,कैलाश चैहान व सम्पत सिंह, जांगिड़ समाज के पूर्व अध्यक्ष भंवरलाल जांगिड़, रमेश जांगिड़ मौजूद रहे ।