उत्तर प्रदेशबस्ती

जिला अस्पताल में एक बार फिर फर्जी डॉक्टर द्वारा मरीजों का इलाज करने का मामला आया सामने

मेडिकल ऑफिसर की कुर्सी पर बैठकर कर रहा था मरीजों का इलाज

अजीत मिश्रा (खोजी)

।। बस्ती जिला अस्पताल में फिर पकड़ा गया फर्जी डॉक्टर:मेडिकल ऑफिसर की कुर्सी पर बैठकर कर रहा था मरीजों का इलाज।।

बस्ती।। जिला अस्पताल में एक बार फिर फर्जी डॉक्टर द्वारा मरीजों का इलाज करने का मामला सामने आया है। सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में एक युवक मेडिकल ऑफिसर की कुर्सी पर बैठकर मरीज को राइज ट्यूब लगाते हुए दिख रहा है। यह घटना अस्पताल प्रशासन की लापरवाही को उजागर करती है।

वीडियो में दिख रहा युवक डी-फार्मा धारक बताया जा रहा है। उसने कुछ समय पहले जिला अस्पताल में ट्रेनिंग की थी, जिसके दौरान उसने अस्पताल के चिकित्सकों और स्टाफ से पहचान बना ली थी। अब वह इसी का कथित तौर पर नाजायज फायदा उठा रहा है। यह युवक अक्सर एनसीडी क्लीनिक में पहुंचता है और मेडिकल ऑफिसर की कुर्सी पर बैठकर मरीजों का इलाज करता है। हैरानी की बात यह है कि वहां मौजूद स्टाफ इस पर कभी आपत्ति नहीं करता।

कुछ दिन पहले भी एक बाहरी युवक को इलाज करते हुए तीमारदारों ने पकड़ा था और पुलिस के हवाले किया था, लेकिन उस मामले को कथित तौर पर दबा दिया गया था। अब यह नया वायरल वीडियो अस्पताल की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े कर रहा है। जिला अस्पताल के एसआईसी डॉ. रिजवान खालिद अहमद ने बताया कि यह मामला उनके संज्ञान में आया है। आश्वासन दिया कि जांच कराई जाएगी और दोषी पाए जाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Back to top button
error: Content is protected !!