

सीकर. जिला कलेक्टर मुकुल शर्मा ने सीकर में स्थित नानी बीड़ का निरीक्षण किया। उन्होंने बरसात के मौसम में नानी बीड़ क्षेत्र में जलभराव की स्थिति को देखते हुए मौके पर पहुँचकर स्थिति का जायजा लेकर नगर परिषद के अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान जिला कलेक्टर ने संभावित जलभराव से निपटने की तैयारियों की समीक्षा की। इस अवसर पर सीकर उपवन संरक्षक गुलजारीलाल, अधिशाषी अभियंता नगर परिषद प्रतिभा सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।







