
डीडवाना-कुचामन, जिले के प्रभारी सचिव श्री कन्हैया लाल स्वामी ने बुधवार को जिला कलक्टर डॉ महेंद्र खड़गावत के साथ डीडवाना उपखंड ग्राम पंचायत रामसाबास व लाडनूं उपखंड की ग्राम पंचायत निम्बी जोधा में आयोजित ग्रामीण सेवा शिविर का निरीक्षण किया। उन्होंने शिविर की व्यवस्थाओं का जायजा लिया और अधिकारियों को निर्देश दिए कि शिविर में अधिक से अधिक आमजन लाभांवित कर राहत प्रदान की जाए। उन्होने कहा कि ग्रामीण सेवा शिविरों का लाभ वास्तविक रूप से आमजन तक पहुँचे और उनकी समस्याओं का मौके पर ही समाधान हो सके।
निरीक्षण के दौरान प्रभारी सचिव श्री कन्हैया लाल स्वामी ने प्रत्येक स्टॉल पर जाकर अधिकारियों से उनके विभाग की योजनाओं और प्राप्त हो रहे आवेदनों के बारे में जानकारी ली। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे शिविर में आने वाले आमजन की हर समस्या को गंभीरता से सुन कर और उसका गुणवत्तापूर्ण समाधान करना सुनिश्चित करें।
उन्होंने संबंधित उपखंड अधिकारी, तहसीलदार और विकास अधिकारियों को शिविरों में टेंट,आमजन के बैठने, पेयजल सहित अन्य आयोजन संबंधित व्यवस्थाएँ करने, शिविर में सभी विभागों के कार्यों से संबंधित बैकड्रॉप लगाने और शिविर से पूर्व आमजन को शिविरों के बारे में जागरूक करने के निर्देश दिए।
इस दौरान प्रभारी सचिव श्री कन्हैया लाल स्वामी और जिला कलक्टर डॉ महेंद्र खड़गावत ने स्वामित्व योजना के पात्र लाभार्थियों को योजना के कार्ड का वितरण कर लाभान्वित किया।
इस दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर कुचामन एवं अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी राकेश कुमार गुप्ता,उपखंड अधिकारी विकास मोहन भाटी, लाडनूं उपखंड अधिकारी मीनू वर्मा, तहसीलदार ओमप्रकाश मेव, लाडनूं तहसीलदार अनिरुद्ध देव सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।