
डीडवाना-कुचामन जिले में
राज्य सरकार की मंशानुसार बसंत पंचमी के शुभ अवसर पर सरस्वती वंदन,युवा संवाद और मेगा अभिभावक-शिक्षक बैठक (पीटीएम) का जिला स्तरीय कार्यक्रम शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुआ।
इस अवसर पर कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा के जयपुर के कॉमर्स कॉलेज में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम का सीधा प्रसारण किया गया। इस दौरान जिला स्तरीय कार्यक्रम में जिले के विद्यार्थियों,अभिभावकों एवं शिक्षकों ने भागीदारी की। इस दौरान राज्य स्तरीय कार्यक्रम से मुख्यमंत्री श्री शर्मा ने विद्यार्थियों को कई सौगातें दी।
मेगा पीटीएम के जिला स्तरीय कार्यक्रम में विद्यार्थियों द्वारा सामूहिक सरस्वती वंदना की गई और राष्ट्रगीत वन्दे मातरम् का भी सामूहिक रूप से गायन किया गया। साथ नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयन्ती पर माल्यार्पण किया गया।
कार्यक्रम में जिले की 21 छात्राओं को निःशुल्क साइकिल वितरण किया गया। साथ ही, विद्यार्थियों को ट्रांसपोर्ट वाउचर सहित विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत राशि का हस्तांतरण भी किया गया।
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा की मंशानुसार प्रदेशभर के राजकीय विद्यालयों में मेगा पीटीएम का यह आयोजन अब तक का सबसे बड़ा शैक्षिक सहभागिता कार्यक्रम हुआ है, जिसमें अभिभावकों ने अपने बच्चों के शैक्षणिक, सह-शैक्षणिक एवं सर्वांगीण विकास से संबंधित जानकारी शिक्षकों से साझा मंच पर प्राप्त की।
इस अवसर पर जिलेभर के विद्यालयों में भी मेगा पीटीएम और निपुण मेले का आयोजन किया गया।
इस अवसर जिला शिक्षा अधिकारी अजीत सिंह देथा, सूचना प्रौद्योगिकी विभाग के उपनिदेशक शिवराज सोनी सहित बड़ी संख्या में विधार्थी, शिक्षक एवं अभिभावक उपस्थित रहे।








