
धनबाद : झारखंड में रेलवे की ओर से 6 ट्रेनों को लेकर बड़ा अपडेट दिया है। रेलवे के मुताबिक़ चक्रधरपुर और आद्रा मंडल में रेल लाइन ब्लॉक होने के कारण टाटा-हटिया के साथ-साथ 6 ट्रेनों को आगामी 1 दिसंबर से लेकर 4 दिसंबर तक रद्द कर दिया गया है। जिसके कारण लगभग 34 ट्रेनों का परिचालन पर प्रभाव पड़ेगा। वही रेलवे की ओर से उन ट्रेनों के नाम बताये गए है,जो 4 दिसंबर तक रद्द रहेंगी,जिनमे टाटानगर-हटिया एक्सप्रेस,बिलासपुर एक्सप्रेस,आसनसोल एक्सप्रेस,बरकाकाना पैसेंजर,झारग्राम पुरुलिअ मेमु और आसनसोल-टाटानगर मेमु ट्रैन शामिल है।