
सोनभद्र (राकेश कुमार कन्नौजिया)_–
शनिवार की देर रात रेलवे सुरक्षा बल (RPF) चोपन पोस्ट को गुप्त सूचना मिली कि ट्रेन संख्या 18310 में प्रतिबंधित वन्य जीव उत्पाद मोर पंख अवैध रूप से ले जाया जा रहा है। सूचना मिलते ही RPF चोपन और वन विभाग की संयुक्त टीम सक्रिय हो गई।
रविवार तड़के करीब 01:33 बजे जब ट्रेन संख्या 18310 प्लेटफॉर्म संख्या 03 पर पहुंची, तो उप निरीक्षक प्रशांत कुमार (RPF चोपन) और अनिल कुमार, उप क्षेत्रीय वन अधिकारी चोपन के नेतृत्व में संयुक्त चेकिंग की गई। चेकिंग के दौरान साधारण कोच से कुल 5 बंडल (करीब 90 किलो) मोर पंख बरामद किए गए।
मोर पंख की तस्करी में शामिल 5 व्यक्तियों को मौके से गिरफ्तार किया गया। पकड़े गए लोगों की पहचान इस प्रकार हुई –
1. बलवीर (25 वर्ष), पुत्र रामस्वरूप, ग्राम बिरौन्धी, थाना भरथाना, जिला इटावा (उ.प्र.)
2. शिवम कुमार (18 वर्ष), पुत्र जीतेंद्र सिंह, ग्राम बिरौन्धी, थाना भरथाना, जिला इटावा (उ.प्र.)
3. सौरभ सिसोदिया (21 वर्ष), पुत्र रामकिशन, ग्राम तारपुर, थाना फफून, जिला औरैया (उ.प्र.)
4. राजकुमार (18 वर्ष), पुत्र जगदीश, ग्राम तारपुर, थाना फफून, जिला औरैया (उ.प्र.)
5. सोनू (19 वर्ष), पुत्र राम अवतार, ग्राम तारपुर, थाना फफून, जिला औरैया (उ.प्र.)
पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे इटावा/झींझक से मोर पंख लेकर संबलपुर बेचने जा रहे थे, लेकिन उनके पास कोई वैध अनुमति पत्र नहीं था।
बरामद मोर पंख व गिरफ्तार आरोपियों को मौके पर ही फर्द बनाकर जब्त किया गया तथा आगे की उचित कानूनी कार्रवाई हेतु वन विभाग को सुपुर्द कर दिया गया।