
जिला संवाददाता सुखदेव आजाद
जांजगीर-चांपा ( नवागढ़ )
👉 चोरी प्रकरण में 04 मुख्य आरोपी सहित 01 विधि से संघर्षरत बालक शामिल
👉 आरोपियों के कब्जे से चोरी का ट्रैक्टर ट्राली, घटना में प्रयुक्त ट्रैक्टर इंजन एवं मोटर साइकिल जुमला कीमती 3,55,000/रूपये को बरामद
👉 आरोपियों के विरूद्ध धारा 303(1),3(5) BNS के तहत कार्यवाही कर भेजा गया न्यायिक रिमांड पर
👉 गिरफ्तार आरोपी
(1)मनोज कुमार पिता संतोष उम्र 26 वर्ष निवासी खोखरा
(2)सावन कुमार सूर्यवंशी पिता रामनाथ सूर्यवंशी उम्र 24 वर्ष निवासी खोखरा
(3) सचिन कुमार सूर्यवंशी पिता रामनाथ सूर्यवंशी उम्र 23 वर्ष निवासी खोखरा
(4) महेंद्र सूर्यवंशी पिता रामनाथ सूर्यवंशी उम्र 21 निवासी खोखरा थाना जांजगीर जिला जांजगीर चांपा
मामले का विवरण
दिनांक 09.05.2025 कि रात्रि में किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा ग्राम किरीत थाना नवागढ़ से ट्रेक्टर ट्राली को चोरी कर ले गया प्रार्थी
राधेश्याम चंद्रा निवासी किरीत की सूचना रिपोर्ट पर थाना नवागढ़ में अपराध क्र. 337/25 धारा 303(1) BNS पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया
पुलिस अधीक्षक जांजगीर चांपा विजय कुमार पाण्डेय आईपीएस के निर्देशन में आरोपी की पातासाजी की जा रही है। इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कुमार कश्यप एवं उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय जांजगीर श्री विजय कुमार पैकरा के कुशल मार्गदर्शन में थाना प्रभारी नवागढ़ निरीक्षक अशोक वैष्णव द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए अज्ञात आरोपी एवं चोरी गए ट्रैक्टर ट्राली का पता तलाश किया जा रहा था जो गरियाबंद से सूचना मिला कि कुछ व्यक्ति द्वारा ट्रैक्टर ट्राली को बेचने की फिराक में घूम रहे हैं की सूचना पर तत्काल थाना से टीम रवाना कर आरोपियों को पकड़ा जिसको पूछताछ कर मेमोरेंडम कथन लिया गया आरोपियों के द्वारा अपने कथन में ट्रैक्टर की ट्राली को ग्राम किरीत से चोरी करना स्वीकार किए जाने से ट्रैक्टर ट्राली कीमती 95000/रुपए और घटना में प्रयुक्त महिंद्रा ट्रैक्टर का इंजन कीमती 2 लख रुपए, होंडा शाइन मोटर साइकिल कीमत 60000/रुपए जुमला कीमती 355000/रूपये को जप्त कर आरोपियो को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया तथा विधि से संघर्षरत बालक को किशोर न्यायालय में पेश किया गया।
उपरोक्त कार्यवाही मे निरीक्षक अशोक वैष्णव थाना प्रभारी नवागढ़, प्रधान आरक्षक प्रेमलाल दिवाकर, राजू कश्यप, संजय टंडन, हेमंत साहू, मांघवेंद्र नवरत्न, रामदेव साहू एवं थाना स्टाफ का सराहनीय योगदान रहा।