
06/10/2024
रिर्पोटर तबरेज अंसारी
जनपद करकेंद
स्थान धनबाद
डैफोडिल्स एकाडेमी, करकेंद में विधालय प्राचार्य तापस बनर्जी की अध्यक्षता में दुर्गा पुजा के अंतर्गत रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया
। जिसमें महिषासुर मर्दिनी, डांडिया ढांकेर ताले, धनुची नृत्य, नवदुर्गा, शिशिरे- शिशिरे बाजलो तोमार आलोर बेणु गाना मे नृत्य, प्रमुख था। महिषासुर मर्दिनी में मां दुर्गा का जीवंत रुप देखने लायक था। विद्यालय प्रांगण दुर्गा पुजा उत्सव का माहौल बना हुआ था। इस अवसर पर विद्यालय उप- प्राचार्य देवाशीष मुखर्जी ने चंडीपाठ किए। विद्यालय शिक्षिका सुमन सिंह ने सुरीली भजन सबका मन मोह लिया। सभीशिक्षक-शिक्षिका ,छात्र-छात्रा एवं आभिभावक एवं अतिथियो ने इस कार्यक्रम का जमकर आनंद उठाया। इस कार्यक्रम में धनबाद बार के वरिष्ठ अधिवकता राधेश्याम गोस्वामी एवं किडस पैराडाइस स्कुल, धनबाद ,के प्राचार्य अनिल सिंह ने इस कार्यक्रम का भुरी भुरी प्रशंसा किए। विद्यालय प्राचार्य तापस बनर्जी ने राधेश्याम गोस्वामी एवं अनिल सिंह को मोमेंटो एवं बुके देकर सम्मानित किए। कार्यक्रम को सफल बनाने में देवाशीष मुखर्जी, कविता दत्ता, झुमा दत्ता, डोली सिंह, एस.आर कर, चंदन पासवान, अनिल सिंह, शिल्पा, आरजू, ज्ञानभी, रंजीत घोष, अरिंदम, जयंत घटक, प्रभाकर मिश्रा, सुमन सिंह, उषा, करुणा चंद्रा, शशि, मुनमुन सेन , चेरी, देवश्री, महक, कुलजीत आदि का सराहनीय योगदान रहा।










