
वर्ष 2025 छिंदवाड़ा की नगर निगम की जनता के लिए कुछ खास अच्छा नहीं है नगर निगम अध्यक्ष धर्मेंद्र सोनू मांगो ने आरोप लगाया कि नगर निगम को कंगाल कर चुके भाजपाइयों ने टैक्स के माध्यम से जनता का लूटने की तैयारी पूरी करनी है सुविधा अधूरी देखकर जनता से पूरा टैक्स लेने वाली निगम में अब तीन टैक्स का भार और बढ़ा दिया है इस तीन इंजन वाली सरकार का तोहफा रहे या फिर जनता से लूट का नया रास्ता चौतार का महंगाई की मार झेल रही जनता पर नगर निगम में टैक्स का भार बढ़ा दिया है केंद्र व राज्य की भाजपा सरकार में कोई राहत नहीं तो नहीं मिली लेकिन आफत के तौर पर तीन टैक्स अवश्य मिलने वाले हैं
नगर निगम की जनता को तीन नए टैक्स की बहार नगर निगम की जनता को तीन नए टैक्स में भारी इजाफा मिलेगा
जारी बिहार में कहां है कि शहर के एक दर्जन वार्ड में पेयजल संकट है एक वार्ड में तो गटर के पानी की सप्लाई की जाती है ऐसे में व्यवस्था सुधारने की वजह है जलकर 175 रुपए से बढ़कर 260 रुपए करने का निर्णय शहर सरकार ने दिया जो की पूर्णता गलत है इस जन्म विरोधी सरकार ने प्रॉपर्टी टैक्स भी 10% बढ़ाने का निर्णय लिया है वही स्वच्छता पर₹10 से बढ़कर ₹100 किए जाने की सोच रहे हैं कांग्रेस पार्षद कल इसकी खबर निंदा करता है वहीं यदि महापौर विक्रम माह के नए नैतिकता है तो उनके शहर की जनता से माफी मांग कर तत्काल अपने इस्तीफा दे देना चाहिए
जिले के हजारों किसानों को नहीं मिली फसल बीमा क्षतिपूर्ति राशि किसान कांग्रेस के जिला अध्यक्ष चौधरी पुष्पेंद्र सिंह ने कहा कि किसानों की हमदर्द करने वाली भाजपा सरकार ने जिले के हजारों किसानों की फसल बीमा क्षतिपुर की राशि जारी नहीं की रवि और खरीफ फसल की हुई छाती का फसल बीमा क्षतिपूर्ति राशि 2 वर्षों से अटकी हुई है या किस के साथ भाजपा सरकार का छलावा है आपको बताते चले फसल बीमा कंपनी की लचर कार्य प्रणाली के कारण किसान इसका खामियाजा भुगत है फसल बीमा कंपनी और कृषि विभाग की किस कुछ जानकारी देकर वर्ष 2022 के खरीफ और कभी फसल का मुआवजा प्राथमिकता और शीघ्रता से प्रदान किया जाए 8000 किस को वर्ष 2022 रवि एवं खरीफ फसल क्षतिपुर की फसल बीमा राशि का भुगतान करने की मांग प्रधानमंत्री मुख्यमंत्री सहित जिले के जिम्मेदार प्रशासनिक को प्रेषित की गई ।